इस्कॉन में गीता जयंती उत्सव
कोलकाता l पूरे विश्व में श्रीधाम मायापुर परमार्थ ज्ञान का भंडार बन चुका है. भक्तिवेदांत गीता अकाडेमी की वजह से आज गीता स्टडी कोर्स के माध्यम से भारतवर्ष में हिंदी, बांग्ला और अंग्रेज़ी माध्यम से श्रील प्रभुपाद की गीता व भगवद पढ़ना आसान हो चुका है.
इसी बीच मायापुर इस्कान में 11 दिसम्बर से लेकर 14 दिसंबर 2021 तक गीता जयंती उत्सव का आयोजन किया गया था. गीता के उपदेशों को फैलाने और गीता अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए ही उपरोक्त आयोजन किया गया था. आज से ठीक 5000 वर्ष पहले भगवान श्रीकृष्ण ने महाभारत युद्ध के दौरान अर्जुन को कुछ उपदेश दिए थे, जिससे अर्जुन के लिए युद्ध जीतना आसान हो गया था. और वह समय एवं तिथि 11 से लेकर 14 दिसम्बर के बीच की थी. इसलिए हर वर्ष इसी समय उत्सव को मनाया जाता है.