24×7 ताज़ा समाचार को मिला गूगल न्यूज़ इनिशिएटिव जर्नलिज़्म इमरजेंसी रिलीफ फंड

Spread the love

पश्चिम बंगाल सरकार के कई प्रोजेक्ट्स पर भी हमने काम किया: सप्तर्षि विश्वास

कोलकाता, (नि.स)l कोरोना महामारी के दौरान छोटे और मध्यम आकार के समाचार संगठन जो स्थानीय समुदायों के लिए मूल समाचार बना रहे थे और जिनकी डिजिटल उपस्थिति कम से कम 12 महीनों तक संचालन की थी उनके लिए कुछ समय पहले गूगल ने पत्रकारिता आपातकालीन राहत कोष की घोषणा की थी. इसे गूगल न्यूज़ इनिशिएटिव जर्नलिज़्म इमरजेंसी रिलीफ फंड का नाम दिया गया था. पूरे विश्व में कुल मिलाकर 6250 न्यूज़ रूम्स को यह राहत कोष नसीब हुई थी. इन्ही में से एक है 24 x 7 ताज़ा समाचार, जिसके सम्पादक सप्तर्षि विश्वास हैं. वे पिछले 3 साल से इसका संचालन कर रहे हैं. उपरोक्त न्यूज़ पोर्टल को गूगल की ओर से 5000 डॉलर से नवाजा गया. विस्तृत जानकारी के लिए देख सकते हैं -https://newsinitiative.withgoogle.com

/impact/

इस पर बातचीत करते हुए सप्तर्षि विश्वास ने कहा, गूगल के फंड की वजह से समाज के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य करने में हमारा न्यूज़ पोर्टल सक्षम हुआ है. पश्चिम बंगाल सरकार के कई प्रोजेक्ट्स पर भी हमने काम किया है जिसमें ईको पार्क, स्नेहदिया, कॉलेजस्ट्रीट कॉफी हॉउस शामिल हैं.

Author