पैरासाइक्लोन म्यूजिक वीडियो लांच

Spread the love

कोलकाता,(नि.स) l प्रसिद्ध बैंड बीट ब्लॉस्टर्स ने आज अपने जन्मदिन की खुशी में यहां अपना नया म्यूज़िक वीडियो पैरासाइक्लोन को लांच कर दिया है. इस वीडियो में जीना तरफदार, हिमाद्री शेखर दास, नामित बाजोरिया, चिरंजीत सरकार और रणित दास हैं. वीडियो में एक नया म्यूज़िकल इंस्ट्रूमेंट बालाफोन का इस्तेमाल किया गया है.

मौके पर हिमाद्री शेखर दास, फाउंडर, बीट ब्लॉस्टर्स ने कहा, कोरोना महामारी के दौरान काफी लोगों को अपने काम से हाथ धोना पड़ा है. यह म्यूज़िक वीडियो उन सब लोगों के लिए एक विश्वास पैदा करेगी.

उन्होंने आगे कहा, इस म्यूज़िक वीडियो में काफी विदेशी इंस्ट्रूमेंट्स का इस्तेमाल किया गया है जो वाकई कर्णप्रिय है.दूसरी तरफ नामित बाजोरिया ने कहा, इस वीडियो अलबम में मैं ड्रम बजाते हुए दिखाई दूंगा.

Author