27वां कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव का आगाज़

Spread the love


कोलकाता,(नि.स.)l आगामी 7 जनवरी 2022 से 27वां कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव की शुरुआत होने जा रही है. यह 14 जनवरी 2022 तक चलेगा. आज यहां आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इसकी घोषणा की गई.

इस अवसर पर श्री इंद्रनील सेन, को-चीफ अडवाइजर, केआईएफएफ ऐंड ऑनरेबल एमओएस, आईसी, टूरिज़म ऐंड एमओएस, इन्फॉर्मेशन एन्ड कल्चरल अफेयर्स डिपार्टमेंट्स ने कहा, इस वर्ष फिल्मोत्सव के दौरान 160 फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी. कुलमिलाकर 200 शोज होंगे. इसका उद्घटान निर्देशक सत्यजीत रे की फ़िल्म अरण्येर दिनरात्री से होगी, जिसे 7 जनवरी 2022 को शाम 5.30 बजे से रवींद्रसदन प्रेक्षागृह में दिखाया जाएगा.

आपको बता दें, इस वर्ष फोकस कंट्री है फ़िनलैंड और फिल्मोत्सव के दौरान वहां की 7 फिल्में दिखाई जाएगी. कुछ खास फिल्मों द रेपिस्ट, देबोतार ग्रास-ए होली कांस्पिरेसी, सरदार उधम इत्यादि को भी फिल्मोत्सव में जगह दी गई है.
इस अवसर पर शांतनु बासु, डीजी, केआईएफएफ ऐंड सेक्रेटरी, आई ऐंड सीए डिपार्टमेंट, अरिंदम शील, हरनाथ चक्रवर्ती, निर्देशक, सायन्तिका बनर्जी, अभिनेत्री, परमब्रत चटर्जी, अभिनेता, सुब्रत हालदार, नैरंजना भट्टाचार्या, अनन्या चक्रवर्ती, मित्रा चटर्जी, हेड, आई ऐंड सीए डिपार्टमेंट सहित कई लोग मौजूद थे.

Author