माइकल बसु की चित्रकला प्रदर्शनी

Spread the love

कोलकाता l चित्रकार माइकल बसु ने कहा है कि शरुआती दौर में उन्होंने प्रकाश कर्मकार से चित्रकला की तालीम ली है. उसके तुरंत बाद उन्होंने बिजन चौधरी और समीर आईच से चित्रकला के गुर सीखें. पिछले 30 साल से वे विभिन्न जगहों में अपनी चित्रकारी की अलग-अलग सीरीज को प्रस्तुत करते हुए आ रहे हैं. जी हां, माइकल ने अकाडेमी ऑफ फाइन आर्ट्स में चल रही अपनी चित्रकला प्रदर्शनी के दौरान उपरोक्त बातें कही.

माइकल मानते हैं कि मनुष्य के जीवन धारा को बदलने में सक्षम होगी उनकी चित्रकला प्रदर्शनी. हालांकि प्रदर्शनी में कुलमिलाकर 25 पेंटिंग्स लगाई गई हैं. प्रदर्शनी में माइकल के अलावा एक और चित्रकार की पेंटिंग्स भी है. प्रत्येक पेंटिंग्स की कीमत 50,000 रुपये हैं.

आपको बता दें, उपरोक्त प्रदर्शनी 8 जनवरी 2022 से शुरु हुई है और यह 14 जनवरी 2022 तक आम लोगों के लिए खुली रहेगी.

Author