शरत् बोस रोड में पहला यूनिरोक्स एक्सपीरिएंस स्टोर खुला

Spread the love

पश्चिम बंगाल सरकार की सबुज साथी प्रोजेक्ट से जुड़ने की संभावना: सुबीर घोष

विजय देवरकोंडा के साथ मेरी जो म्यूज़िक वीडियो आई थी, उसमें मैंने खूब साइकिलिंग की थी: मालविका

कोलकाता, (नि.स)l चल रहे कोविड महामारी के दौरान आजकल सभी स्वास्थ्य के प्रति सजग हो चुके हैं. अपनी फिटनेस को बढ़ाने हेतु कई हथकंडे अपना रहे हैं. ऐसे में साइकिलिंग करना काफी कारगर साबित हो रही है.

क्योंकि साइकिल चलाना न केवल एक मजेदार एक्टिविटी है, बल्कि यह आपकी मांसपेशियों को टोन करने , हड्डियों को मजबूत करने और वजन कम करने के लिए भी एक बेहतरीन एक्सरसाइज है. कई शोध बताते हैं कि रोज एक घंटे साइकिल चलाने से आप लगभग 300 कैलोरी तक बर्न कर सकते हैं.

इसी के मद्देनजर गत शनिवार को महानगर स्थित शरत् बोस रोड में प्रसिद्ध साइकिल ब्रांड यूनिरोक्स का पहला एक्सपीरिएंस स्टोर खुला. इस मौके पर यूनिरोक्स ने अपनी कम्पनी की ओर से एक टेबल कैलेंडर की भी लॉंचिंग की. मौके पर सुबीर घोष, चैयरमेन ऐंड मैनेजिंग डायरेक्टर, यूनिरोक्स बाइक्स प्राइवेट लिमिटेड ने कहा, हमारे एक्सपीरियंस स्टोर पर आपको यूनिरोक्स साइकिल्स के हर एक मॉडल, हाइब्रीड्स की वैरायटी से लेकर माउंटेन बाइक्स, सिटी बाइक्स और चिल्ड्रन बाइक्स मिलेंगे. इसके अलावा हमारा स्टोर मैनेजर राष्ट्रीय स्तर के साइकिल राइडर हैं, जो आपको सुझाव देंगे कौन सी साइकिल लेनी है और कौन सी नहीं.

घोष ने यूनिरोक्स साइकिल्स की कीमत के बारे में बातचीत करते हुए कहा, यहां 10 हज़ार रुपये से शुरू होकर 50 हज़ार रुपये तक के साइकिल्स आपको मिलेंगे.

उन्होंने आगे कहा, आनेवाले दिनों में हम भारतवर्ष के प्रत्येक शहरों में अपना एक्सपीरियंस स्टोर खोलेंगे. फिलहाल अगला टार्गेट पुणे का है.

घोष का कहना है, वैसे अपना ऑटोमेटेड फैक्ट्री फलता, एसईजेड में है. एक और फैक्ट्री लगाने की परिकल्पना चल रही है. दरअसल हम बहुत जल्द पश्चिम बंगाल सरकार के सबुज साथी प्रोजेक्ट से जुड़ने जा रहे हैं. हरि झंडी मिलते ही उनके लिए साइकिल मैन्युफैक्चरिंग का काम शुरू करेंगे.

दूसरी तरफ अडोलीना गांगुली, मॉडल ने कहा, मौजूदा समय में हम सभी हैल्दीयर सोसाइटी की ओर बढ़ रहे हैं और ऐसे में गियर वाली मॉडर्न साइकिल्स को पेश करते हुए यूनिरोक्स एक्सपीरिएंस स्टोर का खुलना उसमें और चार चांद लगा रहा है.

‘मैं यूनिरोक्स कैलेंडर की कैलेंडर गर्ल हूँ, इसके लिए मैं बेहद खुश हूं, जी हां, मौके पर उपस्थित अभिनेत्री मालविका बनर्जी ने उपरोक्त बातें कही.

उन्होंने साइकिल से जुड़ी अपनी यादगार लम्हों को साझा करते हुए कहा, मेरी कई फिल्मों में मुझे साइकिल चलाने का मौका मिला है. हाल ही में मेरी एक म्यूज़िक वीडियो रिलीज़ हुई है जिसमें मैं अभिनेता विजय देवरकोंडा के साथ दिखाई दे रही हूं, उसमें भी मुझे साइकिल चलाते हुए देखा जा सकता है.

इस अवसर पर अभिनेता आबीर चटर्जी, म्यूजिशियन अभिषेक बासु, कत्थक डांसर तन्नी चौधरी सहित कई लोग मौजूद थे.

Author