ऑटो रिक्शा ऑपरेटर्स के लिए ब्रेन डायग्नोस्टिक सेंटर ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
कोलकाता,(नि.स.) l गत शनिवार को बिधाननगर स्थित ब्रेन डायग्नोस्टिक सेंटर ने ऑटो रिक्शा ऑपरेटर्स के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया था.
मौके पर संस्था के मैनेजिंग पार्टनर देबाशीष रॉय, ने कहा, हम समझते हैं कि ऑटो रिक्शा ऑपरेटर्स कोविड योद्धा हैं. इसीलिएआज हमारे स्वास्थ्य शिविर में उनके लिये ब्लड प्रेशर से लेकर शुगर टेस्ट, इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम टेस्ट इत्यादि की व्यवस्था की गई है. ताकि वे अपने स्वास्थ्य के प्रतिसजग रह सकें. उन्होंने ब्रेन डायग्नोस्टिक सेंटर के बारे में बातचीत करते हुए कहा, हमारे यहां ब्लड कलेक्शन के लिए होम सर्विस की सम्पूर्ण व्यवस्था है. दूसरी तरफ हम सरकार द्वारा अनुमोदित रेट पर आरटीपीसीआर टेस्ट करवाते हैं. इसके लिए हम दो आईसीएमआर द्वारा अनुमोदित लेब से जुड़े हुए हैं.
वहीं अनिंदया किशोर राउत, चेयरमैन, बोरो-3, केएमसी ने कहा, चल रही कोविड महामारी की ऐसी मुशिकल घड़ियों में ब्रेन डायग्नोस्टिक सेंटर द्वारा लगाए गए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर अत्यंत सराहनीय है. इस अवसर पर बिनय बागची, सेक्रेटरी, डॉ. घोष चैरिटेबल ट्रस्ट सहित कई लोग मौजूद थे.