किंग्स एंटरटेनमेंट का किंग्स मैनिया होली उत्सव 2022

Spread the love

मेरी बेटी के ड्रॉइंग बुक के ज़रिए हर रोज होती है रंगों से मेरी मुलाकात : कौशिक चक्रवर्ती

तेज रफ्तार ने मेरी ज़िंदगी बदल दी: पल्लवी

कोलकाता,(नि.स.)l  प्रत्येक वर्ष किंग्स एंटरटेनमेंट होली उत्सव का आयोजन करती है, ताकि हर कोई एक साथ मिलकर इस पर्व का जश्न मना सकें. जी हां, कुछ ऐसा ही मानते हैं बॉलीवुड और टॉलीवुड फ़िल्म निर्माता किंगशुक गुण. इस वर्ष भी उन्होंने महानगर स्थित बोराल में होली उत्सव का आयोजन किया था, जहां बॉलीवुड म्यूज़िक, खाना और मस्ती का भरपूर आयोजन था. उसी मौके पर उन्होंने उपरोक्त बातें कही.

मौके पर अभिनेता कौशिक चक्रवर्ती ने कहा, मेरी ज़िंदगी का 32 साल मैंने दिल्ली में बिताया है. दिल्ली से यहां आने के बाद जब से मैैं किंग्स एंटरटेनमेंट के होली उत्सव में शरीक होने लगा हूं, मुझे यह लगने लगा है कि इससे बेहतर मेरी ज़िंदगी में कुछ और हो ही नहीं सकता. होली का मतलब रंगों से बनता है, इसको किस नज़रिये से देखते हैं, पूछने पर कौशिक ने कहा, मेरी बेटी के ड्रॉइंग बुक के ज़रिए रंगों से हर रोज मेरी मुलाकात होती है. सिर्फ होली के दिन ही नहीं बल्कि मनुष्य के जीवन मे इसका महत्व आजीवन रहेगा.

वहीं अभिनेत्री पल्लवी मुखर्जी और स्नेहा ने कहा, हर साल हम मुंबई से चलकर किंग्स मैनिया हिली उत्सव में शरीक होने के लिए आते हैं. यहां आकर हर एक दोस्तों से मिलने का मज़ा ही बिलकुल अलग होता है. हाल ही में  किंगशुक गुण की हिंदी फिल्म तेज़ रफ़्तार रिलीज़ हुई है, क्या कहना चाहेंगे, पूछने पर स्नेहा ने कहा, फ़िल्म अच्छी है. वहीं पल्लवी ने कहा, इस फ़िल्म में मैंने एक किरदार निभाया है. तेज़ रफ़्तार ने तो मेरी ज़िंदगी ही बदल दी. अब मैं काम की वजह से मुम्बई में बस गई हूं.

अभिनेता राणा मित्रा और अभिनेत्री अनिंदिता बनर्जी ने कहा, यहां आने के बाद पता चलता है कि हम कितने अकेले ज़िंदगी बिताते हैं. और रंगों का महत्व भी पता चलता है. दूसरी तरफ समिध मुखर्जी ने कहा, प्यार की सौगात है किंग्स मैनिया होली उत्सव. सब मिलकर एक साथ होली उत्सव मनाएंगे, इसलिए किंग्स मैनिया होली उत्सव में शरीक होने के लिए आई हूं, जी हां, अभिनेत्री सुमना से जब यहां आने की वजह पूछी गई, तो उसके जवाब में, उन्होंने कुछ ऐसा ही कहा.

इस अवसर पर शिलादित्य मौलिक, काइस कलीम, देबश्री दत्ता, कैंडी दास, अनिंदया सरकार, पवन कनोड़िया, जय बदलानी, जैक, सागनिक चटर्जी, उर्वी चटर्जी, मौमिता बोस, शोमू मित्रा, रिया गांगुली, प्रदीप चुरिवाल, अभिषेक बासु सहित कई लोग मौजूद थे.

Author