लेकवुड पूजा एंड कल्चरल असोसिएशन की दुर्गा पूजा में दिखी महिलाओं की जमघट

Spread the love

कोलकाता l इस साल दुर्गा पूजा 1 अक्टूबर 2022-5 अक्टूबर 2022 तक चलेगी. पांच दिन का यह त्योहार बंगालियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. प्रतिपदा तिथि से पंचमी तक बंगाली दुर्गा पूजा की तैयारियां करते हैं, मां के मूर्ति को सजाया जाता है फिर छठवें दिन से शक्ति की उपासना होती हैं.

इसी के मद्देनजर पाटुली की लेकवुड पूजा एंड कल्चरल असोसिएशन ने भी बड़ी धूम-धाम से दुर्गा पूजा की तैयारियां की है. सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि इनकी पूजा में महिलाएं बढ़चढ़कर हिस्सा लेती हैं. लेकवुड पूजा एंड कल्चरल असोसिएशन की पूजा के मुख्य आयोजकों में सोमनाथ भट्टाचार्या, वाइस प्रेसिडेंट, अपोलो मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल्स प्रमुख हैं.

Author