कोलकाता थंडरबोल्ट्स ने इतिहास में पहली बार रासलीला वॉलीबॉल गरबा का आयोजन किया

Spread the love


गत शुक्रवार को कोलकाता थंडरबोल्ट्स के अध्यक्ष और सह-मालिक पवन कुमार पटोदिया और उनके बेटे श्री सुमेध कुमार पटोदिया एक अद्वितीय वॉलीबॉल गरबा का आयोजन किया था, जो इतिहास में पहली बार वॉलीबॉल के साथ डांडिया की तरह खेला गया था। वॉलीबॉल गरबा अवधारणा की कल्पना सुश्री अन्नेशा ठक्कर द्वारा की गई है, जो हर साल डांडिया और गरबा के कार्यक्रम रासलीला की आयोजक करवाती हैं और सुश्री भावना हेमानी द्वारा क्यूरेट किया गया है और कितनी खूबसूरती से निष्पादित किया गया है। कोलकाता थंडरबोल्ट्स फ्रैंचाइज़ी के अध्यक्ष और सह-मालिक श्री पवन कुमार पटोदिया ने कहा कि, “कोलकाता में इतिहास बनाया गया कोलकाता थंडरबोल्ट्स ने पहली बार विश्व वॉलीबॉल गरबा का आयोजन किया है। यह वॉलीबॉल गरबा पूरी दुनिया में इस तरह का आयोजन कहीं नहीं हुआ है”

Author