अभिनेता चांदू चौधरी का निधन

Spread the love

कोलकाता,(नि.स.)l दिल का दौरा पड़ने से मशहूर अभिनेता चांदू चौधरी का आज सुबह निधन हो गया. वह 78 वर्ष के थे. जाते जाते वे अपने पीछे अपनी बेटी, पत्नी और अपने बेटे को छोड़ गये.

चांदू चौधरी के अचानक निधन से पूरे टॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.

बताते चलें कि चांदू चौधरी को लोग उनकी फिल्मों गुंडा, पूजा, इंद्रजीत, संत्रास, गोलमाल, बंगाली बाबू इत्यादि के लिए आजीवन याद रखेंगे.

Author

You may have missed