बीमा लोकपाल दिवस मनाया, बीमा धारकों को जागरूक करने का प्रयास

Spread the love


कोलकाता,(नि.स.)l शुक्रवार को महानगर के हिंदुस्तान बिल्डिंग(4 सी आर एवेन्यू) स्थित बीमा लोकपाल कार्यालय में बीमा लोकपाल दिवस मनाया गया. इस दौरान बीमा लोकपाल किरण सहदेव ने बीमा धारकों के साथ होने वाली धोखाधड़ी और उनके निराकरण के उपायों पर चर्चा की.

किरण सहदेव ने आगे बताया कि प्रत्येक बीमा कंपनी की आन्तरिक व्यवस्था के अंतर्गत शिकायत निवारण का प्रावधान है. हालांकि कई ग्राहक बीमा कंपनी के निर्णय से असंतुष्ट रह जाते हैं. ऐसे सभी ग्राहकों की शिकायतों के त्वरित एवं निशुल्क निवारण के लिए बीमा लोकपाल कार्यालय तत्पर है. यह मंच बीमा ग्राहकों को यह संदेश देना चाहता है कि व्यक्ति के जीवन में बीमा एक महत्वपूर्ण व उपयोगी माध्यम है, जो अनिश्चित जोखिम की स्थिति में समुचित आर्थिक सुरक्षा प्रदान करता है. इस अवसर पर प्रोफेसर बिज़न कुमार मिश्रा, एडवाइजरी कमेटी मेंबर, आईआरडीएआई, संग्राम सिंह स्वाइन, सेक्रेटरी सहित कई लोग मौजूद थे.

Author