खाद्य मेला ‘बहारे आहारे’ का आयोजन
कोलकाता,(नि.स.)l बैरकपुर के नोनाचन्दनपुकुर स्थित नोनाचंदनपुकुर ऐथलेटिक्स क्लब प्रांगण में खाद्य मेला बहारे आहारे का आयोजन किया गया है. उपरोक्त मेले का आयोजन बैरकपुर म्युनिसिपालिटी अंतर्गत वार्ड नम्बर-7 के काउंसिलर श्री जयदीप दास की अगुवाई में हुआ है. मेले का उद्घाटन 8 दिसंबर को हुआ. यह आगामी 11 दिसंबर तक आम लोगों के लिए खुला रहेगा.
इसी बीच गत शुक्रवार को देवज्योति घोष, सुप्रिया रॉय, बैरकपुर म्युनिसिपालिटी के चेयरमैन उत्तम दास, 7 नम्बर वार्ड के काउंसिलर जयदीप दास, मशहूर पेंटर शुभाप्रसन्न, बलराम मल्लिक और राधारमन मल्लिक के ओनर सुदीप मल्लिक, सेंटाज़ फेंटाज़ के पार्टनर देबश्री सेन घोष, स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी, बैरकपुर के रुद्राणी मित्रा, अरुणिमा महापात्रा, रितुपर्णा चक्रवर्ती, चाऊमैन के ओनर देबादित्य चौधरी सहित कई लोगों को मेले का लुत्फ उठाते देखा गया.