रक्तदान शिविर का आयोजन
कोलकाता,(नि.स.)l गत रविवार को न्यू-अलीपुर के देबनगर में बालक संघ और एनजीओ मी एंड माय फ्रेंड्स के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. इस मुहिम में पीपल्स ब्लड बैंक ने अपना सम्पूर्ण योगदान दिया. दूसरी तरफ इलाके के लोगों ने भी बढ़चढ़कर रक्तदान किया.मौके पर बालक संघ के सचिव अर्पण मित्रा ने कहा, हर साल क्लब की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष अमूमन 50 लोगों के रक्तदान करने की उम्मीद है.
इस अवसर पर मी एन्ड माय फ्रेंड्स के प्रतिष्ठाता किशन अग्रवाल, बापी माइती, मेंबर, बालक संघ, राजकुमार मंडल, रिप्रेजेंटेटिव, पीपल्स ब्लड बैंक, तापस माझी, मेंबर, बालक संघ, अश्विनी नंगालिया, मेंबर, मी एन्ड माय फ्रेंड्स, गौतम सरकार, मेंबर, मी एन्ड माय फ्रेंड्स, आनंद सिन्हा, मेंबर, मी एन्ड माय फ्रेंड्स, ऋचा दत्ता चौधरी, डोनर सहित कई लोग मौजूद थे.