वर्ल्ड डाउन सिंड्रोम डे मनाया गया

Spread the love

कोलकाता,(नि.स.)l 21 मार्च को प्रत्येक वर्ष वर्ल्ड डाउन सिंड्रोम डे के तौर पर मनाया जाता है. और इसी दिन सेंट्रल कोलकाता वेलफेयर एसोसिएशन फ़ॉर पर्सन्स विथ डाउन सिंड्रोम और ट्राइसोमी 21 रिसर्च सोसाइटी-इंडिया चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में महानगर स्थित रवींद्रसदन में डाउन सिंड्रोम से ग्रसित बच्चों के साथ वर्ल्ड डाउन सिंड्रोम डे को काफी उत्साह पूर्वक मनाया गया.

डाउन सिंड्रोम एक आनुवांशिक समस्‍या है जिसमें बच्‍चे का शारीरिक और मानसिक विकास देरी से होता है. इस बीमारी के प्रति जागरुक करने के लिए हर साल 21 मार्च को वर्ल्ड डाउन सिंड्रोम डे मनाया जाता है. इस अवसर पर यूएस के माननीय कौंसल जनरल मेलिंडा पावेक, प्रोफेसर ध्रुवज्योति चट्टोपाध्याय, प्रोफेसर सुब्रत कुमार दे, डॉ. सुजय घोष, नेत्र दान महादान के फाउंडर रवि विष्णु चौमाल, सीकेडब्लू असोसिएशन फ़ॉर पर्सन्स विथ डाउन सिंड्रोम के सचिव मंजिमा घोष मालाकार, सीकेडब्लू असोसिएशन फ़ॉर पर्सन्स विथ डाउन सिंड्रोम के अध्यक्ष निताशा गुहा, सीकेडब्लू असोसिएशन फ़ॉर पर्सन्स विथ डाउन सिंड्रोम के उपाध्यक्ष चैताली गामी सहित कई लोग मौजूद थे.

Author

You may have missed