बीआरएमजीएसयू ने रेलवे मॉल गोदाम के कर्मचारियों को बीमा प्रमाण पत्र जारी किया
कोलकाता,(नि.स.)l हाल ही में भारतीय रेलवे मॉल गोदाम श्रमिक यूनियन (बीआरएमजीएसयू) ने नैहाटी और टीटागढ़ रेलवे गुड्स शेड के कामगारों को बीमा प्रमाण पत्र जारी किया। रंगारंग समारोह के माध्यम से नैहाटी स्थित गोदाम के श्रमिकों को बीमा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। मौके पर बीआरएमजीएसयू के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष और डीआरयूसीसी के सदस्य श्री इंदुशेखर चक्रवर्ती, केंद्रीय समिति सदस्य श्री साम्बिक नियोगी, पार्थ प्रतिम घोष, शारदमयी दास, दीपांजन घोष, दीपांजन विश्वास, संदीप धर, सौरव रजक और श्री श्यामल बाबू, नैहाटी माल गोदाम के ठेकेदार और सरदार, मुंशी और नैहाटी और टीटागढ़ गुड्स शेड के सभी श्रमिक उपस्थित थे.कार्यक्रम का संचालन केन्द्रीय समिति के सदस्य श्री साम्बिक नियोगी ने किया. श्री इंदुशेखर चक्रवर्ती ने अपने वक्ततव्य में कहा कि अंग्रेजों के जमाने से मालगोदाम कर्मियों को उनका सही हक नहीं मिल रहा था. नौकरीपेशा लोगों को अब सरकार से लाभ मिलेगा। श्रमिकों को 1 लाख रुपये का बीमा निःशुल्क वितरित किया जा रहा है। नतीजतन, श्रमिकों को यह पैसा मृत्यु या दुर्घटना के कारण विकलांग होने पर चिकित्सा उपचार के लिए 20,000 रुपये तक और मृत्यु के मामले में 2,000 रुपये तक मिलेगा। साथ ही, रेलभवन शाखा के बैंक में खाता खुलवाने से श्रमिकों को सेवानिवृत्ति के बाद 8 लाख रुपये का एकमुश्त भुगतान और अटल पेंशन योजना के तहत 4 हजार रुपये प्रति माह पेंशन और अन्य 1 लाख रुपये का बीमा प्राप्त होगा।