रेशमी मित्रा निर्देशित फिल्म बड़ोबाबू बताएगी शिशिर कुमार भादुड़ी की कहानी
कोलकाता,(नि.स.)I अब बंगाली रंगमंच के एक प्रसिद्ध अभिनेता, निर्देशक और निर्माता शिशिर कुमार भादुड़ी को पर्दे पर उतारने चली हैं निर्देशक रेशमी मित्रा. दरअसल वे भादुड़ी की ज़िंदगी पर एक फ़िल्म बना रही हैं जिसका नाम है बड़ोबाबू. फ़िल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और फ़िल्म रिलीज़ होने के कगार में है. आपको बता दें, शिशिर कुमार भादुड़ी नाट्य जगत के लिए कई बड़े काम किये हैं. उस दौरान वे प्रभा देवी और कनकावती के सम्पर्क में आये और आगे चलकर उनकी ज़िंदगी में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिली है. यह फ़िल्म उनके कार्य और सम्बन्धों की कहानी बयां करेगी. इस फ़िल्म में नील सूजन मुखर्जी, पायल सरकार, सुदीप्ता चक्रवर्ती, सुप्रतिम रॉय, विश्वनाथ बसु और भास्वर चटर्जी ने मुख्य भूमिका निभाई है. फ़िल्म में नील को शिशिर कुमार भादुड़ी, सुदीप्ता को प्रभा देवी और पायल को कनकावती के किरदार में देखा जाएगा. आपको बता दें, इस फ़िल्म के ट्रेलर को एनएबीसी, न्यू जर्सी में लांच किया जाएगा. इस बाबत सोमवार को महानगर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान रेशमी मित्रा ने इसकी घोषणा की. उन्होंने आगे कहा, इस फ़िल्म के लिए मैं पिछले 10 साल से अन्वेषण कर रही हूं. शिशिर कुमार भादुड़ी को पूरी तरह से जानने के लिए अभिनेता सौमित्र चटर्जी और अभिनेत्री माधवी मुख़र्जी ने मेरी काफी मदद की है. उन्होंने भादुड़ी जी के बारे में कई तथ्य दिये हैं. आगे चलकर फ़िल्म के राइटर उज्ज्वल चट्टोपाध्याय की भी इसमें बड़ी भूमिका रही है.
मौके पर उपस्थित अभिनेत्री पायल सरकार ने कहा, इस फ़िल्म में मैंने कनकावती का किरदार निभाया है, उसे निभाने की खातिर मैंने अपने निर्देशक रेशमी मित्रा के निर्देशों को भली भांति पालन किया है. वहीं सुदीप्ता चक्रवर्ती ने कहा, इस फ़िल्म में प्रभा देवी का जो किरदार मैंने निभाया है, वह अपने जमाने की एक दमदार अभिनेत्री हुआ करती थी. मेरी तरफ से मैंने उनके बारे में इंटरनेट और उनके सगे सम्बन्धियों से जानकारी हासिल की है और फिर चलकर अपने किरदार को अंजाम दिया है.
इस फ़िल्म के लिए मैंने जो मेक अप लिया था, उसके लिए बड़ी मशक्कत करनी पड़ी है, जी हां, नील ने अपने किरदार शिशिर कुमार भादुड़ी के बारे में बातचीत करते हुए कुछ ऐसा ही कहा.
दूसरी तरफ अभिनेता सुप्रतिम रॉय ने कहा, इस फ़िल्म में मैं नरेन्द्रनाथ देव की भूमिका अदा कर रहा हूं. नरेन्द्रनाथ देव असल जिंदगी में शिशिर कुमार भादुड़ी के बेहद करीबी मित्र हुआ करते थे.
इस अवसर पर डायटीशियन रिंकी कुमार सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.