सीडब्ल्यूए केएमडीओ-1 की ओर से गुरु-शिष्य सम्मेलन का आयोजन

Spread the love

2025 तक पूरे भारतवर्ष में 5 लाख एलआईसी सुपर एजेंट्स तैयार करने का लक्ष्य: जगदीश झंवर

कोलकाता, (नि.स) l सीएलआई वेलफेयर असोसिएशन (सीडब्ल्यूए) पिछले 13 वर्षों से एलआईसी के सुपर एजेंट्स के विकास के लिए काम कर रहा है. इसी बीच सोमवार को पहली बार 1300 सुपर एजेंट्स को लेकर सीडब्ल्यूए केएमडीओ-1 के तत्वावधान में महानगर स्थित महाजाति सदन में गुरु-शिष्य सम्मेलन का आयोजन किया गया था. वहां मौजूद सभी एजेंट्स को मोटिवेशनल ट्रेनिंग दिया गया. मौके पर सीडब्ल्यूए केएमडीओ-1 के सचिव अविनाश कुमार अग्रवाल ने कहा, आज यहां हमने पिछले साल के टॉप एजेंट्स को सम्मानित किया ताकि उनका मोटिवेशनल लेवल बढ़े. वहीं कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जगदीश झंवर, राष्ट्रीय अध्यक्ष, सीडब्ल्यूए ने कहा, बिज़नेस के लिहाज से एलआईसी टॉप पर है. लेकिन इससे जुड़े एजेंटों में प्रोफेशनलिज़्म की कमी देखी जा रही है. इसी के मद्देनजर ऐसे गुरु-शिष्य सम्मेलन का आयोजन किया जाता रहा है ताकि सही तरीके से एलआईसी के सुपर एजेंट्स ट्रेंड हो सकें.

उन्होंने आगे कहा, फिलहाल पूरे भारतवर्ष में हमारे ढाई लाख सुपर एजेंट्स काम कर रहे हैं. 2025 तक इसे बढ़ाकर 5 लाख तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है.

इस अवसर पर बिप्लब पाल, अध्यक्ष, बुद्धदेव चक्रवर्ती, ट्रेजरर, अजय कुमार, जोनल मैनेजर, ईस्टर्न ज़ोन, क्रेजी काज़िम राजा, नेशनल क्रेजी सपीकर सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

Author