नुसरत ने अपने उपर लगे आरोप का किया खंडन
कोलकाता,(नि.स.) l पश्चिम बंगाल तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहान ने कहा है कि यह सच है की मैं 7 सेंस इंफ्रास्ट्रक्चर कम्पनी से जुड़ी हुई थी. लेकिन आगे चलकर 1 मार्च 2017 को मैंने उस कम्पनी से रिजाइन दे दिया था. उस दौरान मैंने कम्पनी से 1 करोड़ 16 लाख 30 हज़ार और 285 रुपये का लोन लिया था. जो मैंने काफी पहले ही सूद समेत चुकता कर दिया था. उसका बैंक स्टेटमेंट मेरे पास है. जो आप सभी देख सकते हैं. इससे साफ जाहिर हो जाता है कि मेरा घर किसी भी अवैध धन से नहीं बना है. जी हां, आज महानगर स्थित प्रेस क्लब में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान नुसरत ने ऐसी बातें कही. दरअसल नुसरत पर यह आरोप लगा है कि उनका जो मकान है वह अवैध पैसों से बना है. उन्होंने आगे कहा, कभी भी किसी पर आरोप लगाने से पहले उसकी असलियत जान लेनी चाहिए.