50 नम्बर वार्ड में धूमधाम से मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस, सुदीप और नयना बंद्योपाध्याय ने बढ़ाई शान
कोलकाता,(नि.स.)l 77 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर महानगर के 50 नम्बर वार्ड अंतर्गत महेंद्र सरकार स्ट्रीट पर नव उदय संघ(महिला संगठन) की ओर से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. उक्त कार्यक्रम के दौरान अमूमन 50 से भी ज़्यादा गरीबों में वस्त्र वितरण किया गया. इस अवसर पर सीट एंड ड्रा कम्पटीशन का भी आयोजन किया गया था, जहां बच्चों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया.
आयोजकों में से प्रमुख थे प्रिया दे. इस अवसर पर 50 नम्बर वार्ड के तृणमूल कांग्रेस के युवा अध्यक्ष स्वप्न शंकर, सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय, विधयाक नयना बंद्योपाध्याय, विश्वरूप दे, मौसमी दे, एल्लोरा साहा, इंद्रनील कुमार, इंद्राणी साहा बनर्जी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.