लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 322 बी-1 ने की थैलेसीमिया रोगियों के चिकित्सा की व्यवस्था
लायन्स क्लब इंटरनेशनल, डिस्ट्रिक्ट ३२२बी १की ओर से मेट्रोपोलिटन पूर्वी बाईपास के पास थैलेसीमिया रोगियों के ब्लड ट्रांसफ्यूजन के लिए बहुत ही अच्छी व्यवस्था और किफायती दरों में उपलब्ध है। तीन तल्ले के सेंटर में आधुनिक मशीनों से युक्त काफी बड़ा ब्लड बैंक भी है। यह जानकारी लायन्स क्लब आफ कलकत्ता ब्रेबोर्न रोड के पूर्व अध्यक्ष श्री रतनलालजी अग्रवाल ने दी जो कि कल वहां, गांधी जयंती पर , डीसी डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर लायन गौतम कांकरिया, लायन जयेश सांघवी और लायन्स क्लब ऑफ कलकत्ता ब्रेबोर्न रोड के वर्तमान अध्यक्ष लायन सुशील दुग्गड़ के साथ मौजूद थे । उन्होंने वहां रोगियों से हाल चाल पूछा और उन्हें खाने पीने की चीजें उपहार में दी। रोगी वहां की व्यवस्था से बहुत खुश थे। यह सेंटर लायन्स डेन, बी 126 मेट्रोपॉलिटन हाउसिंग सोसायटी साउथ कैनल रोड कोलकाता 105 नियर बायपास ढाबा के पास स्थित है।