हावड़ा में एब्सोल्यूट बार्बेक्यूज़ का नया आउटलेट खुला


कोलकाता,(नि.स.)l मनीष कुमार पांडेय, जीएम ऑपरेशन्स (नार्थ ऐंड ईस्ट), एब्सोल्यूट बार्बेक्यूज़ ने कहा, पश्चिम बंगाल की बात करें तो हावड़ा में इस आउटलेट को मिलाकर चौथा आउटलेट हो चुका है. बहुत जल्द पार्कस्ट्रीट में हमारे आउटलेट खुलेंगे. जी हां, सोमवार को हावड़ा में एब्सोल्यूट बार्बेक्यूज़ के नए आउटलेट के उद्घाटन के मौके पर मनीष कुमारपांडेय ने उपरोक्त बातें कही. एब्सोल्यूट बार्बेक्यूज़ की यूएसपी क्या है, पूछने पर पांडेय ने कहा, यहां आपको विश ग्रिल काउंटर, लाइव किचन, लाइव डेजर्ट काउंटर्स इत्यादि मिलेंगे. इसके अलावा यहां लाइव और वाइब्रेंट एटमॉस्फियर भी है. आप किसी भी तरह के उत्सव को यहां मना सकते हैं.

उन्होंने आगे कहा, हावड़ा का यह रेस्तरां 5275 वर्ग फुट क्षेत्र में  फैला हुआ है और इस रेस्तरां में 140 सिटिंग कैपेसिटी है. पांडेय ने आगे कहा, हावड़ा में इस आउटलेट को लेकर पूरे भारतवर्ष में हमारे 49 आउटलेट हो चुके हैं. अगले 3 से 4 साल के अंदर इसको 100 तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है. इस आउटलेट से कितनी उम्मीदें हैं, पूछने पर पांडेय ने कहा, साल्टलेक स्थित आउटलेट में प्रत्येक दिन 300 से 400 लोग खाना खाने आते हैं. सो यहां भी ऐसी ही उम्मीदें हैं. वहीं मौके पर उपस्थित अभिनेत्री पायल मुखर्जी ने कहा, फ़ूड लवर होने के नाते आज मैं यहां उपस्थित हुई हूं. यह वाकई बेस्ट रेस्तरां है.