डाबर ने श्री पी.डी. नांरग को 5 साल के लिए दोबारा नियुक्त किया ग्रुप डायरेक्टर- कॉर्पोरेट अफ़ेयर्स

Spread the love

कोलकाता, अगस्त, 2022: डाबर इंडिया लिमिटेड के शेयरधारकों ने आज पांच साल की अवधि के लिए श्री पी. डी. नांरग को फिर से कंपनी का होल-टाईम डायरेक्टर नियुक्त किया है। श्री नारंग ग्रुप डायरेक्टर- कॉर्पोरेट अफ़ेयर्स के रूप 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2028 तक इस पद का कार्यभार संभालेंगे।

‘डाबर इंडिया लिमिटेड के बोर्ड में श्री नारंग की दोबारा नियुक्ति करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। उनके पास ग्लोबल एफएमसीजी कारोबार का गहन अनुभव है, बिज़नेस फाइनैंस को लेकर उनका उत्कृष्ट दृष्टिकोण है। अपने कारोबार को बढ़ाने के साथ हम दुनिया भर में उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य एवं कल्याण के मिशन की दिशा में प्रयासरत हैं।’ डाबर इंडिया लिमिटेड के वाईस चेयरमैन श्री मोहित बर्मन ने कहा।

चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट के रूप में प्रशिक्षित श्री नारंग के पास कॉर्पोरेट फाइनैंस एण्ड टैक्स प्लानिंग, इंटरनेशनल फाइनैंस, कैपिटल मार्केट्स, स्टै्रटेजिक प्लानिंग एण्ड मैनेजमेन्ट, मर्जर एण्ड एक्विज़िशन और कॉर्पोरेट गवर्नेन्स में 40 सालों से अधिक का अनुभव है। वे फाइनैंशियल स्ट्रक्चरिंग एवं स्टै्रटेजिंग प्लानिंग में विशेषज्ञ हैं और पिछले चार दशकों में उन्होंने डाबर के विकास में सक्रिय भूमिका निभाई है।

अपने लम्बे करियर के दौरान उन्होंने घरेलू आयुर्वेदिक दवा कंपनी से विकसित होकर 120 देशों में डाबर का फुटप्रिन्ट बढ़ाने में सक्रिय योगदान दिया है। श्री नारंग 1983 में मैनेजमेन्ट अकाउन्टेन्ट के रूप में डाबर परिवार के साथ जुड़े, जहां वे कंपनी के फाइनैंस, अकाउन्ट्स और  ऑडिट फंक्शन्स का कार्यभार संभालते थे। उनके प्रभावी टै्रक रिकॉर्ड को देखते हुए 1990 में उन्हें जी.एम. (फाइनैंस) एण्ड कंपनी सेक्रेटरी नियुक्त किया गया। इसके बाद 1998 में उन्हें डायरेक्टर- कॉर्पोरेट अफ़ेयर्स नियुक्त किया गया। 2002 में उन्हें कॉर्पोरेट एण्ड कमर्शियल अफे़यर्स के नेतृत्व की ज़िम्मेदारी दी गई और 2003 में ग्रुप डायरेक्टर-कॉर्पोरेट अफ़ेयर्स नियुक्त किया गया।

Author