रितुपर्णा का कोजागरी लक्ष्मी पूजन

इस वर्ष शरद पूर्णिमा का शुभ मुहूर्त 30 अक्टूबर शुक्रवार को शाम 05 बजकर 45 मिनट से शुरू हो कर शनिवार 31 अक्टूबर की रात 08 बजकर 18 मिनट तक था. इसलिए कोजागरी लक्ष्मी का पूजन शुक्रवार 30 अक्टूबर की रात से शुरू हुआ था. रात के 11 बजकर 39 मिनट से रात 12 बजकर 31 मिनट तक कोजागरी लक्ष्मी के पूजन का शुभ मुहूर्त था. यह पूजा देर रात में की जाती है क्योंकि कहा जाता है इसी समय मां लक्ष्मी पृथ्वी के भ्रमण के लिए निकलती हैं. इस दिन पूजा का कुल समय 52 मिनट का था. कोजागरी पूजा के दिन चंद्रमा का उदय का मुहूर्त शाम के 05 बजकर 11 मिनट पर होना था.

और इसी सिलसिले को बरक़रार रखते हुए टॉलीवुड अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता ने जो अभी अपने सिंगापुर के घर पर हैं, कोजागरी लक्ष्मी पूजा का आयोजन किया था. इस मुहूर्त की कई तस्वीरें एवं वीडियो भी उन्होंने साझा किया है. तो लीजिये पेश है उनकी कोजागरी लक्ष्मी पूजन की रंगारंग झांकी.