रितुपर्णा का कोजागरी लक्ष्मी पूजन

Spread the love

इस वर्ष शरद पूर्णिमा का शुभ मुहूर्त 30 अक्टूबर शुक्रवार को शाम 05 बजकर 45 मिनट से शुरू हो कर शनिवार 31 अक्टूबर की रात 08 बजकर 18 मिनट तक था. इसलिए कोजागरी लक्ष्मी का पूजन शुक्रवार 30 अक्टूबर की रात से शुरू हुआ था. रात के 11 बजकर 39 मिनट से रात 12 बजकर 31 मिनट तक कोजागरी लक्ष्मी के पूजन का शुभ मुहूर्त था. यह पूजा देर रात में की जाती है क्योंकि कहा जाता है इसी समय मां लक्ष्मी पृथ्वी के भ्रमण के लिए निकलती हैं. इस दिन पूजा का कुल समय 52 मिनट का था. कोजागरी पूजा के दिन चंद्रमा का उदय का मुहूर्त शाम के 05 बजकर 11 मिनट पर होना था.

और इसी सिलसिले को बरक़रार रखते हुए टॉलीवुड अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता ने जो अभी अपने सिंगापुर के घर पर हैं, कोजागरी लक्ष्मी पूजा का आयोजन किया था. इस मुहूर्त की कई तस्वीरें एवं वीडियो भी उन्होंने साझा किया है. तो लीजिये पेश है उनकी कोजागरी लक्ष्मी पूजन की रंगारंग झांकी.

Author