कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म उत्सव में शुभंकर और बैसाखी की फ़िल्म ‘मन पतंग’ का हुआ स्क्रीनिंग

Spread the love

कोलकाता,(नि.स.)l निर्देशक राजदीप पाल और शर्मिष्ठा माइती की बांग्ला फ़िल्म मन पतंग का 27 वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म उत्सव के दूसरे दिन यानी बुधवार को रवींद्रसदन में स्क्रीनिंग हुआ. इस फ़िल्म में जय सेनगुप्ता, सीमा विश्वास, शुभंकर मोहंतो और बैसाखी रॉय ने मुख्य भूमिका निभाई है. मन पतंग एक मुस्लिम लड़के हसन और एक बंगाली लड़की लक्ष्मी की कहानी है. दोनों शादी करना चाहते हैं लेकिन घरवाले इसकी मंजूरी नहीं देते हैं. आगे चलकर दोनों अपने गांव से भागकर शहर आ जाते हैं. लक्ष्मी औरों के घर में बाई के काम पर लग जाती हैं, तो हसन वैन रिकशा चलाकर गुज़ारा करने लगता है. शहर में जिस फुटपाथ पर वे रहते थे वहीं पर एक फर्नीचर का शोरुम था. एक दिन अचानक उस शोरुम में रखे हुए एक बड़े से सोफे पर दोनों की नज़र पड़ती है. और वे दोनों उस सोफे को खरीदने की इच्छा जाहिर करते हैं. अब इस सोफे को खरीदने के लिए पैसे कहां से आएंगे. उस तक ये दोनों कैसे पहुंचेंगे, पूरी फिल्म की कहानी इसी विषय के इर्द-गिर्द घूमती है.

इस फ़िल्म की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें इश्क, दीवानगी और जुनून को इस तरह से दिखाया गया है कि यह आपकी सोई हुई ख्वाबों को भी जगा देगी. राजदीप और शर्मिष्ठा ने बारीकी से फ़िल्म के हर एक दृश्य को दिखाया है. यहां तक कि फ़िल्म में जितने भी अंतरंग दृश्य हैं, उसको भी पर्दे पर बड़ी निपुणता से उतारा है. वैसे फ़िल्म से जुड़े हर एक कलाकारों का अभिनय देखने लायक था.

Author