मुकुंदपुर भवन ग्राउंड में मास्टर मेंटर का आयोजन

Spread the love

कोलकाता. गत रविवार को महानगर के मुकुंदपुर भवन ग्राउंड में असोसियेशन ऑफ प्रोफेशनल अकादेमिक इंस्टीट्यूशन्स, डब्लूबी(एपीएआई) की ओर से मास्टर मेंटर-2024 का आयोजन किया गया था. यह कार्यक्रम सोमवार तक चला. मौके पर इस साल के दसवीं और बारहवीं में सर्वाधिक अंक पानेवाले कृति छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. 4000 से भी ज्यादा विद्यार्थियों को पुरस्कृत करने के अलावा यहां एडुकेशन फेयर भी लगाया गया था. ताकि विद्यार्थियों को यह जानने का मौका मिले कि आगे चलकर उनको कौन सा विषय लेकर पढ़ना चाहिए और कौन सा नहीं. इस पूरे आयोजन के पीछे वार्ड नम्बर 109 की काउंसिलर अनन्या बनर्जी का भी महत्वपूर्ण योगदान था.

इस अवसर पर मंत्री ब्रात्य बसु, मंत्री अरूप विश्वास, तरणजीत सिंह, सत्यम रॉयचौधरी, मानसी रॉयचौधरी, अलोक टिबरीवाल, प्रोफेसर आशुतोष घोष, देब नारायण बंद्योपाध्याय, स्वामी शुद्धात्मनंदाजी महाराज, प्रोफेसर मुक्तिपद सिन्हा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

Author