महानगर में ईस्ट इंडिया इंटरनेशनल ज्वेलरी फेयर का आयोजन

Spread the love

-कोलकता में रत्न और आभूषणों की होने वाली प्रदर्शनी में अपनी सहभागिता हेतु बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय व्यापार स्टैंडिंग कमेटी के वरिष्ठ अधिकारी मोहम्मद रियाजुल क़रीम ने ईस्ट इंडिया इंटरनेशनल ज्वैलरी फेयर के चेयरमैन श्री अशोक बगनानी, वाइस चेयरमैन श्री हंसमुख पारेख, मंत्री श्री प्रमोद दुग्गड़, कनवेनर विजेंद्र बोथरा, को- कनवेनर अशोक दागा, प्रदर्शनी के संचालक श्री रतन लाल अग्रवाल एवं कमेटी के वरिष्ठ सदस्य राजू मनोत, पंकज साहा और राजीव लोचन शर्मा के साथ मिलकर बाइलेटरल व्यापार के नियमों का आदान-प्रदान किया. दोनों पक्षों ने एक विस्तृत रूप रेखा भी तैयार की.

आनेवाले दिनो में ईस्ट इंडिया ज्वैलरी शो के अधिकारीगण बांग्लादेश जा कर इसे अंतिम रूपरेखा देंगे.

सभा की पूरी जानकारी कमेटी के वरिष्ठ श्री रतन लाल अग्रवाल (आर आर अग्रवाल ज्वेलर्स के डायरेक्टर) ने दी है. उन्होंने कहा, यह दोनों देशों के बीच व्यापारिक सम्बंधों को घनिष्ठ बनाने के लिये एक बढ़िया कदम होगा.

Author