सिनेमाथेक ने श्रीला मजूमदार को याद किया
बहुत बड़ी मोटिवेटर थीं श्रीला: रितुपर्णा
कोलकाता,(नि.स.)l हाल ही में प्रसिद्ध अभिनेत्री श्रीला मजूमदार (65) का निधन हो गया. वह पिछले 3 साल से कैंसर से जूझ रही थीं. अकालेर संधाने, एकदिन प्रतिदिन, खारिज जैसी फिल्मों में अपने जबरदस्त अभिनय के लिए उनको आजीवन याद रखा जाएगा.
इस बीच शुक्रवार को नन्दन में सिनेमाथेक की ओर से अभिनेत्री श्रीला मजूमदार के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया. मौके पर उपस्थित अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता ने कहा, हमने एक होनहार अभिनेत्री को खोया है. इंडस्ट्री ने उनके हुनर की कद्र कभी नहीं की. उन्हें इससे कहीं ज़्यादा सम्मान मिलना चाहिए था.
रितुपर्णा ने आगे कहा, श्रीला मजूमदार एक अच्छी मोटिवेटर थीं. वह किसी से भी आसानी से घुल-मिल जाया करती थीं. उन्होंने कहा, पालान उनकी आखिरी फ़िल्म थी, जो सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है. मेरी कई ऐसी फिल्में हैं जिसमें उन्होंने मेरे साथ काम किया है. वह रिलीज़ होने के कगार में है. इस अवसर पर रेशमी मित्रा, सह-सभापति, सिनेमाथेक, अजय सेनगुप्ता, कार्यकारी सभापति, सिनेमाथेक, देविका मुखर्जी, अभिनेत्री, चैती घोषाल, अभिनेत्री, एसएनएम आब्दी, सोहेल आब्दी सहित कई लोग मौजूद थे.
छायाकार: सुफल भट्टाचार्या