बाबा गंगाराम सेवा समिति का 49वां वार्षिक महोत्सव

Spread the love

बाबा गंगाराम सेवा समिति, कोलकाता का 49वां वार्षिक महोत्सव रविवार स्थानीय बालाजी बैंकवैट, बागुईआटी मे धूमधाम के साथ मनाया गया।

गंगा दशहरा महोत्सव प्रत्येक वर्ष श्री पंचदेव मंदिर, झूझंनु के पाटोत्सव दिवस के उपलक्ष्य मे मनाया जाता है।

ज्ञात हो कि इस वर्ष श्री पंचदेव मंदिर, झूझंनु के स्थापना के 50वे वर्ष के स्वर्ण जयंती समारोह का शुभारम्भ हो गया है जिसके अंतर्गत पूरे वर्ष देश भर के विभिन्न स्थानो मे अनेकानेक धार्मिक, सामाजिक एंव सांस्कृतिक अनुष्ठान आयोजित किए जायेंगे।

कार्यक्रम मे झुंझुनुवाले विष्णुअवतरी श्री बाबा गंगाराम सहित भक्त शिरोमणि श्री देवकीनंदन जी, परम आराधिका माता गायत्री एवं पचंदेवो की मनमोहक झाँकी सजायी गयी ।


ज्ञात हो कि बाबा गंगाराम का मुख्य धाम झुंझुनू में श्री पंचदेव मंदिर के नाम से विख्यात है।


कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 11बजे श्री पवन चिरानिया द्वारा ज्योत प्रज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात सामुहिक अमृतवाणी पाठ का कार्यक्रम पाठवाचक श्री नीरज अग्रवाल एंव सुश्री सोनी अरोरा द्वारा किया गया।

कार्यक्रम मे जरुरतमंदो को ट्राई सायकिल, व्हील चेयर, वैशाखी आदि एवं खाद्य पदार्थ का वितरण किया गया। उसके पश्चात भजन संध्या का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसके अंतर्गत सुप्रसिद्ध भजन गायक श्री सजंय शर्मा एवं श्री अभिषेक शर्मा ने अपने मधुर भजनो से उपस्थित भक्तो को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम मे महानगर के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सुप्रसिद्ध समाजसेवी श्री सज्जन सराफ, श्री रतनलाल अग्रवाल, श्री रमेश कुमार सरावगी, श्री विकाश अग्रवाल, श्री कुंदन सिकरिया आदि ने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की। समिति के संरक्षक श्री विश्वभर दयाल घुवालेवाला एंव अध्यक्ष श्री सत्य नारायण सरावगी जी ने सभी का आभार व्यक्त किया। समिति के उपाध्यक्ष श्री संदीप मोदी ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने मे सुशील मोदी, अरविंद जालान, विजय अग्रवाल, सजंय चिरानिया, गोपाल अग्रवाल, अनूप मोदी, अमित सुरेका, राजेश मोदी सहित सभी युवा कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा।

Author

You may have missed