रितुपर्णा के कही ये महत्वपूर्ण बातें, आप भी पढ़िये

Spread the love

कोलकाता l हाल ही में महानगर में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता ने कहा, प्रत्येक मनुष्य के भीतर उनकी छुपी हुई इच्छाएं, आकांक्षाएं, लक्ष्य इत्यादि होती हैं. और मेरा मानना है कि अगर हम अडिग रहे, तो हम अपनी छोटी-२ कदमों के सहारे चलते हुए अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते हैं.

दरअसल रितुपर्णा आगामी शनिवार को कैंसर से पीड़ित बच्चों के लिए रवींद्रसदन में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का हिस्सा बनने जा रही हैं. और इसी बाबत गत बृहस्पतिवार को महानगर में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया था, इस अवसर पर बोलते हुए रितुपर्णा ने उपरोक्त बातें कही.

उन्होंने आगे कहा, कैंसर होने की वजह से मैंने अपनों को खोया है. और मैं मानती हूं कि अगर हम अपनी व्यस्त ज़िंदगी से थोड़े से वक़्त निकालकर कैंसर से पीड़ित बच्चों के लिए कुछ कर पाएं, तो इससे बेहतर और कुछ हो नहीं सकता.

Author