कोलकाता पुलिस कमिश्नर ने प्रणाम के अतिरिक्त अत्याधुनिक कार्यालय का किया उद्घाटन

Spread the love

कोलकाता पुलिस आयुक्त श्री अनुज शर्मा ने शुक्रवार को औपचारिक रूप से कोलकाता में ‘प्रणाम’ के एक अतिरिक्त अत्याधुनिक कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर ‘द बंगाल’ के कार्यकारी अध्यक्ष गौतम घोष, द बंगाल एवं प्रणाम के संयुक्त संयोजक अरिंदम सील एवं ईशा दत्ता के साथ अन्य गणमान्य अतिथी के साथ कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी मौजूद थे। 

प्रणाम परियोजना कोलकाता पुलिस के दायरे में रहनेवाले के वरिष्ठ नागरिकों के लिए है, कोलकाता की तरफ से सुप्रसिद्ध गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) ‘द बंगाल’ के साथ मिलकर इस परियोजना को संयुक्त रूप से चलाया जाता है। 

इस मौके पर श्री अनुज शर्मा ने कहा- मुझे खुशी है कि प्रणाम के पास अब एक अतिरिक्त अत्याधुनिक कार्यालय है। कोलकाता पुलिस की तरफ से शहर के वरिष्ठ नागरिकों के पास रहकर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 24×7 हरपल सेवा प्रदान करने का इस कार्यालय के जरिये बुनियादी ढांचा बनाया गया है। प्रणाम से जुड़े सदस्य वर्षभर इससे जुड़े बुजुर्गों के लिए विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन करते रहते हैं।

वर्ष 2010 के जून महीने में प्रोजेक्ट प्रणाम की शुरूआत की गयी थी, वर्तमान समय में लगभग 20 हजार पंजीकृत वरिष्ठ नागरिक इससे जुड़े हैं। श्री सीमेंट लिमिटेड की तरफ से सीएसआर प्रोजेक्ट के तहत प्रणाम परियोजना को मदद किया जा रहा है।

‘द बंगाल’ के चेयरमैन एवं विशिष्ट उद्योगपति हरिमोहन बांगड़ ने कहा: शहर के वरिष्ठ नागरिकों तक सुरक्षा और उन्हें नैतिक समर्थन प्रदान करने के लिए इस परियोजना की शुरुआत की गई है, जिसे विकसित करने में कुछ वर्ष का समय लगा है। कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण कोलकाता में वरिष्ठ नागरिकों को सुरक्षित रखना उनके लिए एक बड़ी चुनौती का विषय बन गया था, खासकर उन वयस्क लोगों के लिए जो घर में अकेले रहते हैं। कोलकाता के कई बुजुर्ग जिनके बच्चे या फिर परिवार के सदस्य काम के सिलसिले में शहर या देश के बाहर रहते हैं। ऐसे बुजुर्गों को रोजाना बाजार या डॉक्टरों के पास ले जाने जैसे काम में मुश्किलें आती है। कोलकाता पुलिस के जवानों की मदद से प्रणाम के सदस्य एवं इसके कर्मचारी ऐसे बुजुर्गों से संपर्क कर उनकी समस्याओं का पता लगाकर रोजाना उनकी मदद करते हैं।     

प्रणाम की संयुक्त संयोजक ईशा दत्ता ने कहा: प्रणाम का यह अतिरिक्त कार्यालय अत्याधुनिक सुविधाओं एवं आधुनिक उपकरणों एवं कम्प्यूटर से लैस कार्यालय है, जिसे वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक आपातकालीन समन्वय कक्ष के रुप में भी इस्तेमाल किया जायेगा। इसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा भी मौजूद है। प्रणाम के कामकाज और वरिष्ठ नागरिकों की बढ़ती पंजीकरण कारण इस अतिरिक्त कार्यालय को शुरू करने का फैसला लिया गया।

कोलकाता पुलिस की तरफ से बुजुर्गों की किसी भी समस्या के समाधान के लिए 24 घंटे एक्टिव रहनेवाला हेल्पलाइन नंबर 033-24190740 जारी किया गया है, जिसमें फोन कर कभी भी वरिष्ठ नागरिक पुलिस एवं संगठन के सदस्यों से मदद ले सकते हैं।

प्रणाम का सदस्य बनने के लिए वरिष्ठ नागरिकों से औसतन एक हजार आवेदन प्रत्येक महीने उन्हें प्राप्त होता है। वर्तमान में, कोलकाता पुलिस के दायरे में रहनेवाले 60 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक जो संगठन के विशेष मानदंडों को पूरा करते हैं, सिर्फ उन्हें ही इसका सदस्य बनाया जाता है।

‘द बंगाल’ के महासचिव श्री संदीप भूतोरिया ने कहा: प्रणाम कोलकाता के विभिन्न इलाकों में रहनेवाले बुजुर्गों तक पहुंचने में काफी सफल रहा है। इसके क्षेत्र का विस्तार करने और नये  वरिष्ठ नागरिकों को इससे जोड़ने का काफी आवेदन उन्हें मिल रहा है। प्रणाम परियोजना बुजुर्गों के लिए सामुदायिक सेवा मॉडल को कायम करने में काफी सफल रहा है। इस संगठन से जुड़े बुजुर्गों से इस बार हमे हेल्पलाइन नंबर पर किराने का सामान और दवा मंगवाने का काफी आवेदन प्राप्त हो रहा है। हम इन सभी आनुरोध को पूरा करने के लिए अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं। इस नये कार्यालय के खुलने के बाद अब उनके लिए प्रणाम के दो कार्यालयों के साथ समन्वय का कार्य काफी आसान हो जायेगा।वर्तमान में जोगेन चौधरी द बंगाल के अध्यक्ष और गौतम घोष इसके कार्यकारी अध्यक्ष हैं। द बंगाल के अन्य सदस्यों में उषा उथुप, डोना गांगुली, बिक्रम घोष, अरिंदम सील, अग्निमित्र पॉल जैसे समाज के विशिष्ठ लोग शामिल हैं, जो प्रणाम परियोजना में समय-समय पर अपना समर्थन देते रहते हैं।

Author