अंतर्ध्यान का ट्रेलर जारी,10 दिसम्बर को रिलीज होगी फ़िल्म

Spread the love

रजताभ को अब से डर्टी हैरी के नाम से बुलाऊंगा : परमब्रत चटर्जी

कोलकाता,(नि.स.)l डार्क थ्रिलर देखना किसको पसन्द नहीं है. ऐसी फ़िल्म जो लोगों के दिमाग से खेलें वहीं आखिरकार हिट साबित होती है. इसी बीच अरिंदम भट्टाचार्या की बांग्ला थ्रिलर जॉनर की फ़िल्म अंतर्ध्यान दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने के लिए तैयार है. परमब्रत चटर्जी, रजताभा दत्ता, ममता शंकर और तनुश्री चक्रवर्ती अभिनीत यह फ़िल्म आगामी 10 दिसम्बर 2021 से सिनेमाघरों में दस्तक देगी. सबसे दिलचस्प बात यह है कि निर्देशक की पहली दो फ़िल्म अंतर्लीन और फ्लैट नम्बर 609 कमाल की बनी थी. इससे यह अंदेशा लगाया जा सकता है कि अन्तर्धान भी उसी ट्रेंड को फॉलो करेगी.


अगर फ़िल्म की कहानी की बात करें तो अनिर्बान(प्रमबत चटर्जी) अपनी पत्नी तनु(तनुश्री चक्रवर्ती) और अपनी एकमात्र लड़की जीनिया(मोहर चौधरी) के साथ कसौली में रहते हैं. पड़ोसियों के अलावा अनिर्बान और तनु को यह जगह बेहद पसन्द है. लेकिन अचानक एकदिन जीनिया एक्सकर्सन के लिए जाते वक्त खो जाती हैं. बाद में पता चलता है कि वह जिन लोगों के साथ जानेवाली थीं, दरअसल वे गए ही नहीं. और फ़िल्म की कहानी आगे बढ़ती है.

हाल ही में फ़िल्म का ट्रेलर फ़िल्म से जुड़े सभी कलाकारों की उपस्थिति में जारी कर दिया गया है. ट्रेलर देखने से ही पता चलता है कि यह एक इंटेंस फ़िल्म है. हिमाचल प्रदेश की बेहतरीन लोकेशन्स पर शूट की गई है. जो वाकई आंखों को सुकून पहुंचाती है.

मौके पर परमब्रत ने कहा, मैं हमेशा से कहता आ रहा हूँ… कॉन्टेंट इज़ किंग. फ़िल्म के निर्देशक अरिंदम भट्टाचार्या हमेशा साधारण मनुष्य के जीवन में घटी कुछ असाधारण घटनाओं को लेकर कहानी बुनते हैं. साथ ही साथ उनकी लिखी हुई पटकथा ज़बरदस्त होती है. अंतर्ध्यान भी इसका जीता जागता उदाहरण है.

उन्होंने आगे फ़िल्म में राजताभ के किरदार को बयां करते हुए कहा, इस फ़िल्म के बाद मैं राजताभ को डर्टी हैरी के नाम से बुलाऊंगा. क्योंकि इस फ़िल्म में मुँह में सिगार और हैट पहनकर उनकी जो धमाकेदार एंट्री है, वह मुझे क्लाइंट ईस्टवुड अभिनीत गोयेंदा जॉनर की विश्व विख्यात फ़िल्म डर्टी हैरी की याद दिलाती है.

वहीं तनुश्री ने कहा, यह फ़िल्म मेरे दिल के बेहद करीब है. क्योंकि बचपन में मैं पहली बार हिमाचल प्रदेश घूमने के लिए आई थी. दूसरा, हिमाचल प्रदेश की पृष्ठभूमि पर बनी यह फ़िल्म एक जबरदस्त कहानी बयां करेगी.

मौके पर राजताभ ने कहा, इस फ़िल्म में मैं निलाद्री नामक एक किरदार में हूं, जो क्राइम ब्रांच में नौकरी करता है. उसका डाइवोर्स हो चुका है. उसकी बेटी उसे छोड़कर जा चुका है. वह अल्कोहोलिक होते हुए भी अपने काम के प्रति सजग है.

उन्होंने आगे कहा, हिमाचल प्रदेश में 7 से 8 डिग्री तापमान के बीच काम करना काफी चुनौतीपूर्ण रहा. हम सभी ने एक टीम बनाकर काम किया है. फ़िल्म सभी को पसंद आएगी.

‘परमब्रत के साथ काम करने से पहले मैं काफी डरी हुई थी. क्योंकि मुझे पता था वे काफी गुस्सैल स्वभाव के हैं. लेकिन अंत तक मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है,’ जी हां, ट्रेलर लॉंचिंग का लुत्फ उठाती हुईं अभिनेत्री मोहर चौधरी ने कुछ ऐसा ही कहा.

दूसरी तरफ अभिनेत्री ममता शंकर ने कहा, मेरे किरदार को लेकर क्या कहूं, पूरी फिल्म में मैंने क्या किया है, अब तक कुछ भी समझ में नहीं आया है.

Author