7वां भारत गौरव अनन्य सम्मान सम्पन्न
कोलकाता,(नि.स.)l रिपोर्टर्स ऐंड फोटोग्राफर असोसिएशन तथा इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ जर्नलिस्ट के संयुक्त तत्वावधान में गत बुधवार को महानगर स्थित प्रेस क्लब में 7वां भारत गौरव अनन्य सम्मान का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्वलन से हुआ. द्वीप प्रज्वलन पर्व प्रशासक तथा को-ऑर्डिनेटर सपन समाद्दार, संस्था के संपादक अनूप कुमार बर्धन, सांस्कृतिक संपादक मौसमी बर्धन, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फ़िल्म निर्देशक धनंजय मंडल, आजकेर स्पंदन के संपादक नौशाद मल्लिक और ख़बर 24 के सम्पादक उमेश रॉय के हाथों सम्पन्न हुआ. मौके पर श्यामल प्रामाणिक, बीएसएफ जवान, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फ़िल्म निर्देशक धनंजय मंडल, मंतोष बेरा, राजदीप बनर्जी, डॉ. विजय कुमार बंद्योपाध्याय, संजय ताऊवार, दुर्बार, अपर्णा दे, अर्पिता पाल, तपन कुमार दास, डॉ. प्रकाश मल्लिक, सुरेश अग्रवाल और शेख अब्दुल काशेद को यह पुरस्कार मिला.
कार्यक्रम का संचालन अनूप कुमार बर्धन ने किया.
इस अवसर पर देबब्रत रॉय चौधरी, सुशांत रॉय, पूजा मंडल, रिया दास, श्यामल तालुकदार, गोपीनाथ धर, राजू सहित अन्य लोग मौजूद थे.