राखी सैकिया ने मिसेस इंडिया इंटरनेशनल 2022 का खिताब अपने नाम किया

Spread the love

कोलकाता l हाल ही में एचके मिस्टर, मिस और मिसेस इंडिया इंटरनेशनल 2022 के सीज़न-3 का फिनाले हुआ. इस सौंदर्य प्रतियोगिता में मिसेस कैटेगरी का खिताब राखी सैकिया ने अपने नाम किया. वहीं शिवाजी दास बने मिस्टर कैटेगरी के विजेता. किड्स कैटेगरी में ड्रियामी दे और सुदीप बाताब्याल ने मारी बाज़ी. मिस टीन कैटेगरी की विनर रही शोभिता रॉय. दूसरी तरफ शिल्पा विश्वास ने मिस कैटेगरी का टाइटल जीता. मिसेस प्लैटिनम कैटेगरी की विनर रही एकता कौर और मिस्टर टीन कैटेगरी के विजेता रहे देव कुमार कलिता.

मालूम हो कि उपरोक्त शो का आयोजन मशहूर मॉडल, अभिनेत्री और इवेंट ऑर्गनाइज़र हिना कौसर ने किया था. और इसी शो में बतौर जज के रुप में अभिनेता राजा मुराद, सोशल वर्कर रुहित सुमन(बांग्लादेश), इवेंट ऑर्गनाइज़र डॉ.आरिफ नसीर बट और पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि को शिरकत करते देखा गया.

Author