डिज़ाइनर ईरानी मित्रा शारद सम्मान ने छुआ विदेश की मिट्टी

Spread the love

कोलकाता l दुर्गा पूजा की शुरुआत होते ही कई

संस्थाएं

दुर्गा पूजा के उद्योगताओं को सम्मान देने के लिए जुट जाते हैं. इसी क्रम में पिछले चार-पांच वर्षों से महानगर की प्रसिद्ध डिज़ाइनर ईरानी मित्रा ने ‘डिज़ाइनर ईरानी मित्रा शारद सम्मान’ की शुरुआत की थी. शुरुआती दिनों में वे शेरा पंडाल, शेरा प्रतिमा, शेरा आलोकसज्जा इत्यदि श्रेणियों में पुरस्कार देती थीं. अब उन्होंने इसमें गुनी मेयेर पारा और गुनी मानुषेर पाड़ा शामिल किया है. पिछले साल उन्होंने अभिनेत्री इंद्राणी हालदार को गुनी मेयेर पाड़ा सम्मान से नवाजा था. और इस वर्ष तो ईरानी मित्रा ने सारी हदें पार कर दी हैं. उन्होंने इस सम्मान को बांग्लादेश की मिट्टी तक पहुंचा दिया है. दरअसल इस वर्ष उन्होंने बांग्लादेश की प्रसिद्ध नायिका अपु विश्वास को गुनी मेयेर पाड़ा सम्मान से नवाजा है. दूसरी तरफ उन्होंने बांग्लादेश के रूपम चौधरी को गुनी मानुषेर पाड़ा सम्मान दिया है.

सम्मान पाने के बाद अपु ने कहा, मैंने अपनी ज़िंदगी मे कई पुरस्कार जीते हैं, लेकिन मेरी वजह से मेरे मोहल्ले को यह सम्मान मिल रहा है ऐसा पहली बार है. यह वाकई सराहनीय है.

ईरानी मित्रा का कहना है, कुछ अलग करना हमेशा से मेरी फितरत रही है.

Author