‘शारद शिउली’ किताब का विमोचन

Spread the love

कोलकाता, (नि.स)l ऑन लाइन साहित्यिक समूह ‘कवितार कक्षपथ’ की ओर से रविवार को यहां ‘शारद शिउली’ किताब का विमोचन हुआ. इसे मशहूर कवि जय गोस्वामी ने अनावरण किया.

मौके पर कवि व कवितार कक्षपथ के साधारण सम्पादक उज्ज्वल चौधरी ने कहा, एक साल से भी कम समय के भीतर हमारी संस्था के साथ 3000 से भी ज़्यादा सदस्य जुड़ गए हैं, ऐसा मैंने सपने में भी नहीं सोचा था. शारद शिउली का सारा श्रेय मैं अपने सारे सदस्य को देना चाहूंगा.

दूसरी तरफ सुपर्णा चक्रवर्ती, सम्पादक और मैत्रेयी चक्रवर्ती, सभापति ने कहा, कवितार कक्षपथ ने सभी कवियों को उनकी बेहतर लेखनी के आधार पर एकसूत्र में बाधा है. यहाँ सिर्फ प्रगतिशील लेखकों का ही समागम है.

वहीं मौके पर प्रसिद्ध कवि जय गोस्वामी ने कहा, महज़ कविताओं के लिए इतने लोगों की उपस्थिती सही मायने में प्रसंशनीय है. मेरे ख्याल से कवितार कक्षपथ जैसी संस्थाओं में बढ़ोतरी होनी चाहिए, इससे कवियों का मान बढ़ेगा.

मौके पर बेहाला स्थित हैप्पी होम में रह रहे बच्चों के लिए उनके कर्णधार प्रदीप साहा के हाथों कवितार कक्षपथ की ओर से पेंसिल, पेन और पुस्तक दिए गये.

आपको बता दें, कवितार कक्षपथ की सफलता के पीछे अरिजित घोष, उतपल नरेंद्र माइती, सुजीत चौधरी, सौमित्र आचार्या, सपना सोनाली दासगुप्ता, पम्पा पाठक मुखर्जी, काकली विश्वास, शताब्दी चक्रवर्ती, हबीबुर रहमान, जयश्री साहा और शुभेंदु गांगुली का महत्वपूर्ण योगदान है.

Author