प्रोसेनजीत वेड्स रितुपर्णा का ट्रेलर जारी, 25 नवम्बर को रिलीज होगी फ़िल्म

Spread the love

सम्राट ने मुझे जिस तरह से फ़िल्म में शामिल किया है, आज तक किसी ने इस तरह से नहीं सोचा: प्रोसेनजीत चटर्जी

कोलकाता,(नि.स.)l सम्राट शर्मा निर्देशित बांग्ला फ़िल्म प्रोसेनजीत वेड्स रितुपर्णा आगामी 25 नवम्बर 2022 को रिलीज होनेवाली है. इस फ़िल्म में इप्शिता मुखर्जी, ऋषभ बसु, रितुपर्णा सेनगुप्ता और प्रोसेनजीत चटर्जी हैं. इस फ़िल्म को प्रोसेनजीत चटर्जी, रितुपर्णा सेनगुप्ता और सिद्धार्थ कुमार तिवारी प्रस्तुत कर रहे हैं. फ़िल्म में म्यूज़िक देबदीप मुखर्जी, शोभन गांगुली और रनोजय भट्टाचार्या ने दिया है. इस फ़िल्म का निर्माण स्वास्तिक प्रोडक्शंस और एनआइडिया क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले किया गया है.


कुछ समय पहले इसी फिल्म का टाइटल ट्रेक ‘चोख तुले देखो ना के एसेछे’ को रिलीज किया गया था. इस गीत को 2000 में आई फ़िल्म ससुरबाड़ी ज़िंदाबाद से ली गई है. लेकिन ऑरिजिनल वर्ज़न को फिर से रिक्रिएट किया गया है, जिसमें प्रोसेनजीत को दिल खोलकर डांस करते देखा जा सकता है.

इसी बीच बुधवार को यहां फ़िल्म का ट्रेलर फ़िल्म से जुड़े सभी कलाकारों की उपस्थिती में जारी कर दिया गया है. मौके पर उपस्थित प्रोसेनजीत ने कहा, निर्देशक सम्राट शर्मा ने मुझे जिस तरह से इस फ़िल्म में शामिल किया है, आज तक किसी ने इस तरह से नहीं सोचा है. वैसे रितुपर्णा के लिए भी यही जायज़ है.

उन्होंने आगे कहा, मैं हमेशा से कुछ हटकर करने की सोच रखता हूं. इसी वजह से मैंने 2012 में आई फ़िल्म तीन यारी कथा को प्रोड्यूस किया था. जिसे देखने के बाद लोगों ने कहा था, आजकल बांग्ला सिनेमा भी एडल्ट हो रहे हैं. वहीं फ़िल्म प्रोसेनजीत वेड्स रितुपर्णा का जो विषय है और इसमें जितने भी नये कलाकारों ने काम किया है, वे सभी कमाल के हैं. इसलिए मैंने फ़िल्म के निर्माण करने का बीड़ा अपने कंधों पर उठा लिया है .

‘दरअसल यह एक रोमांटिक कॉमेडी जॉनर की फ़िल्म है और शादी सीज़न के मद्देनजर इसे बनाया गया है. इसलिए मैंने इसके रिलीज़ डेट को 25 नवम्बर 2022 रखा है. ताकि हर कोई इस सीजन का लुत्फ उठा सकें, जी हां, प्रोसेनजीत ने फ़िल्म के रिलीज डेट को लेकर बातचीत करते हुए कुछ ऐसी ही बातें कही.

इस अवसर पर इप्शिता मुखर्जी, मानसी सिन्हा, भद्रा बसु, सिद्धार्थ कुमार तिवारी, उज्जैनी मुखर्जी, दुर्निबार मुखर्जी, देबदीप मुखर्जी, सम्राट शर्मा, अनुराग चिड़ीमार सहित कई लोग मौजूद थे.

Author