अब दिहाड़ी मजदूर की भूमिका में दिखाई देंगे प्रतीक बब्बर, ज़ी-5 पर रिलीज होगी फ़िल्म
कोलकाता,(नि.स.)l आगामी 2 दिसंबर 2022 को निर्देशक मधुर भंडारकर की आनेवाली फ़िल्म इंडिया लॉक डाउन रिलीज़ हो रही है. फिल्म में लीड रोल में प्रतीक बब्बर नजर आएंगे. फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित एक सोशल ड्रामा होगी. फिल्म में प्रतीक बब्बर के साथ श्वेता बसु प्रसाद, आहाना कुमरा, साईं ताम्हणकर भी नज़र आएंगे. फ़िल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म ज़ी 5 पर रिलीज होगी .
मालूम हो कि चांदनी बार, फैशन, हेरोइन, ट्रैफिक सिग्नल और पेज- 3 जैसी तमाम सफल फिल्मों के निर्देशक हैं मधुर भंडारकर.
गत सोमवार को अपनी फिल्म के प्रचार के लिए महानगर आये मधुर भंडारकर ने कहा, इस फ़िल्म में लॉकडाउन के उस दौर को दिखाया गया है, जब सरकार ने 21 दिनों के लिए देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी. ऐसे में समाज से विभिन्न तबके से जुड़े लोगों पर क्या गुज़री, उन्हें किस तरह के संघर्ष के दौर से गुजरना पड़ा और दर्द सहना पड़ा, वह इस फ़िल्म में दिखाया गया है.
उन्होंने आगे कहा इस फ़िल्म मैंने सेक्स वर्करों से लेकर एक मजबूर पिता, पायलट और दिहाड़ी मज़दूरों की कहानी बताई है जो कहीं न कहीं एक दूसरे को जोड़ती है. मेरे ख्याल से इस फ़िल्म को डॉक्यूमेंट करना ज़रुरी था. क्योंकि मैं चाहता था कि आनेवाली पीढ़ी जब कभी लॉकडाउन के बारे में चर्चा करें, तो यह फ़िल्म उनके लिए एक रेफरेंस बन जाये.
प्रतीक को एक दिहाड़ी मजदूर की भूमिका में उतार पाना आप के लिए कितना चैलेंजिंग रहा, पूछने पर भंडारकर ने कहा, मेरे टीम के हर एक सदस्य का यही कहना था कि क्या प्रतीक इस रोल को निभा पायेगा. लेकिन मैंने प्रतीक को यह कहकर उत्साह दिया था कि आपकी माताजी स्मिता पाटिल ने फिल्मों में कई ऐसे किरदार निभाये हैं. और अगर तुम इस चरित्र को बखूबी निभाओगे तो यह उनके लिए एक ट्रिब्यूट बन जाएगी. और वाकई प्रतीक ने काफी अच्छा काम किया है.
इस फ़िल्म के लिए जितने भी शो रखे गए थे, और जिन्होंने फ़िल्म देखी है, हर किसी ने इससे अपने आप को कनेक्ट किया है. हर किसी ने मुझे बधाई दी, जी हां, जब भंडारकर से यह पूछा गया कि फ़िल्म के रिलीज़ होने से पहले दिल्ली और गोआ फिल्मोत्सव में इसे दिखाया गया, किस तरह की प्रतिक्रियाएं मिल रही है, के जवाब में उन्होंने उपरोक्त बातें कही.