अल्ताफ राजा ने अपने ही हिट गीतों को गाकर दर्शकों का चुराया दिल

Spread the love


कोलकाता,(नि.स.)l दमदम उत्सव की शुरुआत हो चुकी है और इसी बीच मशहूर कव्वाली गायक अल्ताफ राजा को गत बुधवार को यहां शिरकत करते देखा गया. मौके पर उन्होंने अपने ही हिट गीतों तुमसे कितना प्यार है, आवारा हवा का झोंका हूं, तुम तो ठहरे परदेसी इत्यादि को गाकर वहां मौजूद हर एक दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

मौके पर जब अल्ताफ राजा से पूछा गया कि आपको यहां की कौन सी चीज़ सबसे अच्छी लगती है, के जवाब में उन्होंने कहा, यहां के बंगाली दर्शकों से मेरा गहरा लगाव है. वे सभी यहां मिलनेवाली मिष्टी दही की तरह हैं. वैसे छंदम इवेंट्स के कर्णधार नारायण रॉय का मैं शुक्रगुजार हूं, जिनकी वजह से दमदम उत्सव में आप सभी मुझे शिरकत करते देख पा रहे हैं. इस अवसर पर नारायण रॉय सहित कई नामचीन लोग मौजूद थे.

Author