अभिशप्त का ट्रेलर जारी
बृहस्पतिवार को महानगर स्थित व्हाट्सऐप कैफे में अभिमन्यु मुखर्जी निर्देशित वेब सीरीज अभिशप्त की ट्रेलर लॉन्चिंग कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अभिनेता गौरव चटर्जी और अभिनेत्री रित्तिका सेन. यह वेब सीरीज आगामी 16 जून को ओटीटी प्लेटफार्म अड्डाटाइम्स पर रिलीज होगी. मौके पर गौरव ने कहा, ऐसी थ्रिलर जॉनर की वेब सीरीज कम बनती है. उम्मीद है कि दर्शकों को यह बेहद पसंद आएगी. वहीं रित्तिका ने कहा, यह मेरी पहली वेब सीरीज है. इसलिए मैं काफी नर्वस थी. लेकिन इतना दावे के साथ कह सकती हूं कि मेरी और गौरव की जोड़ी पसंद की जाएगी.