सौरव गांगुली जादवपुर विश्वविद्यालय प्रबंधन पर जमकर बरसे, कहा

Spread the love


बेहद शर्मनाक हादसा


कोलकाता,(नि.स.) l पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सौरव गांगुली जादवपुर विश्वविद्यालय के प्रथम वर्ष के छात्र सौम्यदीप कुंडू की संदिग्ध हालात में हुई मौत को लेकर शुक्रवार को यहां आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय प्रबंधन पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा, यह एक ऐसी संस्थान है जहां लोग पढ़ने के लिए आते हैं. यह वाकई एक शर्मनाक हादसा है. प्रबंधन को और भी सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. आपको बता दें, गत नौ अगस्त की देर रात को हॉस्टल के दूसरे तल्ले से बांग्ला प्रथम वर्ष का छात्र सौम्यदीप कुंडू अचानक नीचे गिर गया था. 10 अगस्त की सुबह छात्र की अस्पताल में मौत हो गई. मौत से पहले उसके साथ रैगिंग की गई थी. इस मामले में अब तक 12 लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है.

Author