गीतांजलि का बंगाल एक्सेलेंस अवार्ड

हम उन्हीं को अवार्ड देते हैं जिन्होंने बंगाल को सम्मानित किया: सुब्रतो सिन्हा
कोलकाता l गत रविवार को गीतांजलि के तत्वावधान में महानगर स्थित सिल्वर स्प्रिंग क्लब में बंगाल एक्सेलेंस अवार्ड-2024 का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर सिंगर उषा उत्थुप, सिंगर गौतम घोष, फुटबॉल खिलाड़ी गौतम सरकार, डांसर तनुश्री शंकर, एडुकेशनिस्ट श्यामलाल गांगुली, डॉ.अमिताभ चंदा, फोटोग्रफर अनुपम हालदार, मोहन बागान एथलेटिक क्लब और आईएलएस अस्पताल को बंगाल एक्सेलेंस अवार्ड से नवाजा गया.



आपको बता दें, बंगाल एक्सेलेंस अवार्ड का यह तीसरा संस्करण है.
मौके पर गीतांजलि के सर्वेसर्वा सुब्रत सिन्हा ने कहा, बंगाल एक्सेलेंस अवार्ड की शुरुआत 2020 में हुई थी, जब कोरोना महामारी जोरो-शोरो पर था. तब नेहरु चिल्ड्रेन्स म्यूज़ियम में पहली बार हमने इस कार्यक्रम को अंजाम दिया था.

उन्होंने आगे कहा, हमारी संस्था उन्हीं लोगों को सम्मानित करती है जिन्होंने बंगाल को सम्मानित किया है.
सिन्हा ने कहा, फ़िलहाल हम यह अवार्ड शो प्रत्येक दो साल के अंतराल में कर रहे हैं.


मौके पर उपस्थित तनुश्री ने कहा, डांस के लिए आज मुझे यह अवार्ड मिल रहा है. वैसे मैंने अपनी सास से नृत्य सीखा है. जितना भी सीखा है, उसी को आगे लेकर जाना चाहती हूं. आप सभी का सम्पूर्ण सहयोग चाहिए.
दूसरी तरफ सिंगर उषा उत्थुप ने कहा, मेरे संगीतमय जीवन मैं मैंने 54 साल पूरे कर लिए हैं. कई अवार्ड मुझे मिले हैं. और यह हमेशा मेरे लिए काफी गर्व की बात रही है.
इस अवसर पर डॉ. पवित्र सरकार, डॉ. भास्कर गुप्ता, मौमिता पाचाल(गीतांजलि), देबाशीष धर, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, आईएलएस अस्पताल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.