फ्लेवर के पिज्‍ज़ा खासतौर से तैयार की गई पेशकश में पिज्‍ज़ा को असली बंगाली स्‍वाद से नयापन दिया गया है

Spread the love

डॉमिनोज़ दुर्गा पूजा के अवसर पर लेकर आया है कासुंदी, कोशा और मलाई


कोलकाता: डॉमिनोज़ पिज्‍ज़ा, भारत की सबसे बड़ी पिज्‍ज़ा चेन ने इस पूजो पर पूर्वी भारत का सबसे बड़ा त्‍यौहार मनाने और त्‍यौहारी जोश का हिस्‍सा बनने के लिये 6 नये स्‍वादिष्‍ट पिज्‍ज़ा की एक नई रेंज लॉन्‍च करने की घोषणा की है। यह रेंज पारंपरिक बंगाली ज़ायके से प्रेरित है। दुर्गा पूजो पूर्वी क्षेत्र में सबसे ज्‍यादा जोरशोर से मनाया जाने वाला त्‍यौहार है और इस उत्‍सव के दौरान कई असली, स्‍वादिष्‍ट स्‍थानीय व्‍यंजन बनाकर उनका आनंद लिया जाता है। इन्‍हीं व्‍यंजनों से प्रेरित होकर, डॉमिनोज़ ने बंगाल के प्रसिद्ध फ्‍लेवर्स – कासुंदी, कोशा और मलाई में पिज्‍ज़ा की पेशकश की है।


डॉमिनोज़ को पूरे भारत में उपभोक्‍ताओं को पसंद आने वाले अलग-अलग स्‍वादों के लिये लगातार अपने मेन्‍यू में नवाचार करने के लिये जाना जाता है और इसने पूर्वी क्षेत्र को हमेशा अपने प्रमुख बाजारों में से एक माना है। इस नई रेंज का लॉन्च रणनीतिक रूप से पूर्वी भारत पर ध्यान केंद्रित करने और लोगों द्वारा यहां मनाए जाने वाले उत्सवों के साथ जुड़ा हुआ है। यह पहली बार है जब किसी क्यूएसआर ब्रांड ने बांग्ला व्यंजनों और भारत के पूर्वी क्षेत्र के जायके से प्रेरित होकर अपना मेनू तैयार किया है।
डॉमिनोज़ द्वारा इस क्षेत्र में उपभोक्ताओं के स्वाद और वरीयताओं को समझने के लिए किए गए गहन शोध से पता चला कि स्‍थानीय व्‍यंजन ही यहाँ के उपभोक्‍ताओं की पहली पसंद हैं। ब्राण्‍ड ने इसे उपभोक्‍ताओं के लिये एक अलग प्रोडक्‍ट की पेशकश करने का सुनहरा मौका समझा और दो संसारों के सर्वश्रेष्‍ठ की पेशकश की- पिज्‍ज़ा की अच्‍छाई और बांग्‍ला के प्रामाणिक स्‍वाद।


इस लॉन्‍च के बारे में जुबिलैंट फूडवर्क्‍स लिमिटेड के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक समीर खेतरपाल ने कहा, “डॉमिनोज़ में, हमारा प्रयास हमेशा अपने उपभोक्ताओं की लगातार विकसित होने वाली पसंद को पूरा करने का रहा है। पूर्वी क्षेत्र हमारे लिये एक प्रमुख बाजार है और हमारी टीम ने पिज्‍ज़ा के ऐसे नये स्‍वाद विकसित करने पर ध्‍यान दिया है, जो बांग्‍ला की खासियत को संजोते हैं। पूजो के मौके पर पिज्‍ज़ा की नई रेंज को लॉन्‍च कर हम उत्‍सव और त्‍यौहारों का हिस्‍सा बनकर काफी खुश हैं। हमें इस रेंज का विस्‍तार करने और इस क्षेत्र में और भी वृद्धि करने की आशा है।”


6 नये स्‍वादिष्‍ट पिज्‍ज़ा:


कासुंदी चिकन: पिज्‍ज़ा का एक अनूठा अनुभव, जो आपको कासुंदी के प्रामाणिक स्‍वाद का मजा देता है। इसे कासुंदी चिकन से बनाया जाता है और इस पर कासुंदी सॉस डाली जाती है।

कासुंदी वेज: वेज पिज्‍ज़ा पर स्‍वादिष्‍ट कासुंदी वाला स्‍वाद। स्‍पाइसी जैलोपेनोज और टमाटर के साथ कासुंदी सॉस से सराबोर।


मलाई चिकन: खुश कर देने वाला चिकन पिज्‍ज़ा, जिसकी रेसिपी में नारियल, पंच फोरन और सरसों का पारंपरिक मिश्रण है।

मलाई वेज: स्‍पाइसी जैलोपेनोज और मसाला पनीर का एक लुभावना संयोजन, जिसमें नारियल, पंचफोरन और सरसों का पारंपरिक मिश्रण है।
कोशा चिकन: चीजी डोमिनोज़ पिज्‍ज़ा पर चिकन के साथ प्रामाणिक बंगाली कोशा रेसिपी।

कोशा वेज: प्रामाणिक बंगाली कोशा रेसिपी में प्‍याज और मशरूम से भरा एक वेज चीजी पिज्‍ज़ा।

Author