8 जनवरी से 26 वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव की होगी शुरुआत, 8 दिन चलेगा महोत्सव

कोलकाता,नि.स l आगामी 8 जनवरी से महानगर स्थित नन्दन में 26 वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव की शुरुआत होने जा रही है. महोत्सव 15 जनवरी तक चलेगा. इसी बीच आज नंदन के शिशिर मंच में फेस्टिवल का लोगो तथा रॉयल बंगाल टाइगर ट्रॉफी को लांच किया गया.इस अवसर पर मंत्री इंद्रनील सेन, अरूप विश्वास, फ़िल्म निर्देशक राज चक्रवर्ती, अभिनेता परमब्रत चटर्जी, अभिनेत्री पावली दाम सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.