30वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव में ईरान की फ़िल्म गर्ल्स ऑफ द सी को मिली जगह
कोलकाता l 30 वां कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव में ईरान की फ़िल्म ‘गर्ल्स ऑफ द सी‘ को शामिल किया गया है. फ़िल्म को लेकर बृहस्पतिवार को नन्दन में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया. फ़िल्म की कहानी एक अफगानी लड़की गोली की है. उसके पिता ने तालिबान का साथ इसलिए छोड़ दिया था क्योंकि वे उनके नक्शे-कदमों पर चलना नहीं चाहते थे. आगे चलकर तालिबान उसके माता-पिता की हत्या कर देते हैं. और गोली पीछे पड़ जाते हैं. पूरी फिल्म की कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमती है.
इस फ़िल्म के निर्देशक दाऊद अत्याबी हैं. वही फ़िल्म के निर्माता इलाही नोभक्त हैं.