कहानी नर्मदा परिक्रमा की
कोलकाता l नन्दन में आयोजित 30वां कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव के दौरान शनिवार को निर्देशक गौतम घोष की फ़िल्म परिक्रमा को दिखाया गया. इसी बाबत रविवार को नन्दन में फ़िल्म को लेकर एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस फ़िल्म में मार्को लियोनर्दी, चित्रांगदा सिंह और क्रिस्टिना डोनाडियो ने मुख्य भूमिका निभाई है.
फ़िल्म की कहानी इटैलियन राईटर फिल्ममेकर एलेजांद्रो की है. एलेजांद्रो नर्मदा परिक्रमा को लेकर एक फ़िल्म बनाने की होड़ में लगा हुआ है. इस दौरान उसकी मुलाकात लाला से होती है जो घर छोड़कर अपने वजूद की तलाश में निकला है. लाला और एलेजांद्रो का बेटा फ्रांसेस्को दोनों एक ही उम्र के हैं. एक तरफ फ्रांसेस्को हाल ही में अपनी मां को खोया है और दूसरी तरफ लाला अपनी मातृभूमि. पूरी फिल्म की कहानी इन दोनों के इर्द-गिर्द घूमती है.