रितुपर्णा ने रामकृष्ण मिशन सिंगापुर में रह रहे लोगों के साथ अपना जन्मदिन मनाया
कोलकाता, नि.स। आजकल टॉलीवुड अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता अपने सिंगापुर के आवास में परिवार संग समय बिता रही हैं. इसी बीच आज उन्होंने अपना जन्मदिन भी रामकृष्ण मिशन सिंगापुर में रह रहे लोगों के साथ मनाया और भगवान का आशीर्वाद भी लिया. इसके अलावा उन्होंने प्रयास जो कि एक कल्चरल परफार्मिंग आर्ट सेंटर है, के स्पेशल बच्चों संग वर्चुआली केक कटिंग सेरेमनी में भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया.
रितुपर्णा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, आज जन्मदिन के मौके पर सिंगापुर में मेरे दोस्तों के साथ पार्टी कर रही हूं. चूंकि कोरोना महामारी के दौरान एकसाथ कम लोग शामिल हो पा रहे हैं, इसलिए मेरी बर्थडे पार्टी आज से शुरू होकर 9 नवंबर तक चलेगी.
उन्होंने कहा, मेरे पति संजय और मेरी बेटी रिशोना ने मेरे जन्मदिन के मौके पर मुझे शानदार तोहफे भी दिए. इतनी दूर रहने के बावजूद भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से लेकर मेरे सभी चाहनेवालों ने मुझे काफी सन्देश भी भेजा. इसलिए मुझे काफी खुशी है.