10 साल के बाद डांस बांग्ला डांस के मंच पर दिखाई देंगे मिथुन चक्रवर्ती
कोलकाता,(नि.स.)l डांस रियलिटी शो ‘डांस बांग्ला डांस’ के सीज़न:12 में अब महागुरु की सीट पर बैठे जजमेंट देते हुए दिखाई देंगे मिथुन चक्रवर्ती. ऐसा करते हुए उन्हें आज से 10 साल पहले देखा गया था. हाल ही में यहां आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ज़ी बांग्ला के चीफ क्लस्टर ऑफिसर सम्राट घोष ने इसकी जानकारी दी. उक्त कार्यक्रम के दौरान मिथुन चक्रवर्ती, श्राबन्ती चटर्जी, मौनी रॉय, शुभोश्री गांगुली, अंकुश हाजरा, शो के निर्देशक अभिजीत सेन, ज़ी बांग्ला के चीफ चैनल ऑफिसर नवनीता चक्रवर्ती सहित कई लोग मौजूद थे.
मौके पर मिथुन ने कहा, इस शो से मेरा गहरा लगाव है. और जब मैंने यह देखा कि लोग अपने बच्चों को महज़ एक डांसर के रूप में नहीं देखना चाहते है, वे सोचते हैं उनके बच्चे भले सिंगर बन जाएं लेकिन डांसर बनने में बुराई है. इसलिए हमने भी ज़िद ठान ली है कि यहां जितने भी प्रतिभागी हैं, हम उन्हें डांसिंग सुपरस्टार बनाएंगे, ताकि वे सभी उस मुकाम तक जा पहुंचें जिसे देख सभी को गर्व महसूस हो. मिथुन से इस शो के संभावित संचालक बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जज की भूमिका भी किसी चुनौती से कम नहीं है. मेरी सीट पर बैठकर देखेंगे तो आपको पता चल जाएगा.
आपको बता दें, इस शो में बतौर जज मौनी रॉय, शुभोश्री गांगुली और श्राबन्ती चटर्जी को देखा जाएगा. इस सीज़न में कुल मिलाकर 24 प्रतिभागी होंगे. वहीं इस शो को होस्ट करेंगे अंकुश हाजरा. डीबीडी का नया सीज़न-12 आगामी 11 फरवरी 2023 से ज़ी बांग्ला चैनल पर प्रसारित होगा.