होली से पहले ही रंगों में सराबोर हुई देबोश्री

Spread the love

कोलकाता,(नि.स.)l हिन्दू पंचांग के अनुसार फाल्गुन महीने की पूर्णिमा की शाम को होलिका दहन होता है और अगले दिन होली खेली जाती है. साल 2023 में होलिका दहन 7 मार्च की शाम को होगा. उसके अगले दिन 8 मार्च होली का त्योहार मनाया जएगा.

इसी बीच रविवार को टॉलीवुड अभिनेत्री देबोश्री भट्टाचार्य को गड़िया स्थित अपने घर पर होली मनाते देखा गया. दरअसल उन्होंने आनेवाली होली के मद्देनजर घर पर होली बेस्ड थीम पर एक फोटोशूट का आयोजन किया था.

मौके पर देबोश्री से जब यह पूछा गया कि आपके लिए होली का मतलब क्या है, तो उन्होंने कहा, होली मेरे लिए एक पवित्र त्यौहार जैसा है. बचपन में अपने भाई-बहनों के साथ जमकर होली खेला करती थी. लेकिन अब होली के अवसर पर बतौर गेस्ट कई होली बेस्ड इवेंट्स पर शरीक होना पड़ता है. अब ऐसी ही हो गई है मेरी होली.

फिर भी होली के दिन किसे रंग लगाना पसन्द करेंगी, पूछने पर देबोश्री ने कहा, होली के दिन घर पर बाल-गोपाल की पूजा होती है, सबसे पहले भगवान के चरणों पर गुलाल लगाऊंगी. फिर अपने माता-पिता के चरणों पर गुलाल लगाकर उनका आशीर्वाद लूंगी.

‘होली के दिन जमकर पेट पूजा करूंगी. मुझे मटन के साथ बासमती चावल खाना बेहद पसंद है. वैसे बाकी दिन हर्बल प्रोडक्ट्स के सहारे दिन गुज़ारती हूं,’ देबोश्री से यह पूछने पर कि होली के दिन क्या खाना पसन्द करेंगी, उन्होंने कुछ ऐसा ही कहा.

आपको बता दें, देबोश्री बहुत जल्द दो म्यूज़िक वीडियो पर काम करेंगी. वैसे उनकी दो और बांग्ला फिल्में भी फ्लोर पर जानेवाली है.

Author